जयपुर. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में शिक्षकों ने मौजूदा रजिस्ट्रार अशोक कुमार शर्मा पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. शिक्षकों ने रजिस्ट्रार को लेकर नाराजगी जाहिर की है. विश्विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी महेश शर्मा ने कहा है कि शिक्षक संघ विवि में शीघ्र स्थाई कुलपति नियुक्त करने की मांग करेगा.
दरअसल, ये मामला तब बड़ा जब रजिस्ट्रार अशोक कुमार शर्मा ने असिस्टेंट प्रोफेसर को बिना सूचना के अवकाश लेने पर नोटिस दिया और तीन दिन के अंदर व्यक्तिगतरूप से उपस्थित होकर स्पष्टीकरण पेश करे अन्यथा राजस्थान सेवा नियमावली के नियम 86 तथा राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत कार्यवाही की जाएगी.
शिक्षकों का कहना है कि विश्विद्यालय में पिछले डेढ़ साल से स्थायी कुलपति नहीं होने से रजिस्ट्रार की मनमर्जी चल रही है. जिसके चलते विश्वविद्यालय में नए सत्र 2019-20 में 690 सीटों पर मात्र 100 आवेदन आए हैं. शिक्षकों ने कहा कि डेढ़ साल से यूनिवर्सिटी में कार्यवाहक कुलपति आरके कोठारी लगे हुए है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में रजिस्ट्रार यूनिवर्सिटी को संभाले हुए है. शिक्षकों ने कहा कि रजिस्ट्रार द्वारा यूनिवर्सिटी को शिक्षा के ढांचे से नहीं प्रशासनिक ढांचे से संचालित किया जा रहा जो गलत है.
विश्विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रार को लेकर शिक्षकों और अन्य प्रशासनिक लोगों के बीच जो मुद्दा गरमाया है. शिक्षक संघ सोमवार को कुलाधिपति और संस्कृत शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग को ज्ञापन देंगे. शर्मा ने बताया कि विवि में शीघ्र स्थाई कुलपति नियुक्त करने की मांग की जाएगी.