ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन, केंद्र की मोदी सरकार पर लगाया संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप - राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

Congress workers protested outside the ED office in Jaipur, राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी की छापेमारी के विरोध में शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयपुर स्थित ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान पार्टी के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाया.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 8:02 PM IST

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर गुरुवार को हुई कार्रवाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेता अमीन कागजी, रफीक खान, कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन, कांग्रेस नेता गुलाबचंद सैनी समेत अन्य नेता प्रदर्शन में शामिल रहे. भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर ईडी कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई थी. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईडी दफ्तर के बाहर ही रोक दिया गया, जहां पर पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच काफी खींचतान हुई.

संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप : कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला. मौके पर मौजूद रहे कांग्रेस नेता अमीन कागजी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार कह रही है कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. चुनाव नजदीक आते ही सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी छापेमारी के लिए पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी हुई और वैभव गहलोत को नोटिस दिया गया, लेकिन इन सब के बीच सबसे अहम सवाल यह है कि ये कार्रवाई पूरे साल क्यों नहीं चलती है. चुनाव आते ही क्यों कार्रवाई शुरू होती है.

Rajasthan Assembly Election 2023
ईडी कार्यालय के बाद पुलिस ने की बैरिकेडिंग

इसे भी पढ़ें - Rajasthan assembly Election 2023: ईडी की कार्रवाई के बीच डोटासरा समर्थकों से बोले- मुझे कोई तकलीफ नहीं, करने दें इन्हें इनका काम

तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए जांच : कांग्रेस नेता रफीक खान ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी ने छापा डाला है. पहले छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी इसी तरह ईडी ने कार्रवाई की थी. इसका मतलब यह नहीं है कि ईडी की कार्रवाई से कोई डर रहा है, बल्कि इसका मतलब यह है कि हम टाइमिंग को चैलेंज करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप कार्रवाई करो, लेकिन बायस होकर नहीं. कार्रवाई तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में चुनावी माहौल है तो ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर छापा डालने का मतलब है कि आपकी मंशा साफ नहीं है. डेमोक्रेटिक तरीके से चुनाव नहीं करवाना चाहते हैं. आप लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं.

कांग्रेस की लड़ाई भाजपा से नहीं, इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई से : रफीक खान ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा को मंत्री पद से हटे दो साल से ज्यादा हो गए हैं, तब वो कहां थे. जब चुनाव की घोषणा हुई तो अब प्रचार को दबाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसका मतलब साफ है कि भाजपा डरी हुई है. ऐसे में आज कांग्रेस की लड़ाई भाजपा से नहीं, बल्कि इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई से हो रही है. हम लोकतंत्र के आधार पर लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस ने हिंदुस्तान को संविधान दिया है. कांग्रेस संविधान के आधार पर लड़ना चाहती है, लेकिन भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

Rajasthan Assembly Election 2023
जयपुर में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने दी फिर पांच गारंटी, 2 रुपए किलो गोबर खरीदने से लेकर चिरंजीवी आपदा राहत बीमा है खास

ईडी भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट : कांग्रेस नेता अमृता धवन ने कहा कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट बनकर रह गया है. सिर्फ कांग्रेस के नेताओं पर ईडी छापेमारी कर रही है. यह बहुत ही निंदनीय है, ये भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है और बताता है कि भाजपा डरी हुई है. देश के कोने-कोने में भाजपा के खिलाफ कोई भी बात करता है तो वहां पर ईडी छापेमारी करती है. छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी इसी तरह किया गया था. राजस्थान में लगातार कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. जिस तरह से ईडी का उपयोग किया जा रहा है, वो इस बात का प्रमाण है कि भाजपा ने मान लिया है कि वो राजस्थान का चुनाव हार रही है. साथ ही जनता के बीच ईडी की क्रेडिबिलिटी खत्म होती जा रही है. ईडी कार्रवाई करने जाती है, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगता और खाली हाथ लौट जाते हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED दफ्तर के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

जयपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर गुरुवार को हुई कार्रवाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस नेता अमीन कागजी, रफीक खान, कांग्रेस सह प्रभारी अमृता धवन, कांग्रेस नेता गुलाबचंद सैनी समेत अन्य नेता प्रदर्शन में शामिल रहे. भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर ईडी कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई थी. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ईडी दफ्तर के बाहर ही रोक दिया गया, जहां पर पुलिस प्रशासन और कार्यकर्ताओं के बीच काफी खींचतान हुई.

संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का लगाया आरोप : कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी रोष देखने को मिला. मौके पर मौजूद रहे कांग्रेस नेता अमीन कागजी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बार-बार कह रही है कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. चुनाव नजदीक आते ही सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी छापेमारी के लिए पहुंच जाती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर छापेमारी हुई और वैभव गहलोत को नोटिस दिया गया, लेकिन इन सब के बीच सबसे अहम सवाल यह है कि ये कार्रवाई पूरे साल क्यों नहीं चलती है. चुनाव आते ही क्यों कार्रवाई शुरू होती है.

Rajasthan Assembly Election 2023
ईडी कार्यालय के बाद पुलिस ने की बैरिकेडिंग

इसे भी पढ़ें - Rajasthan assembly Election 2023: ईडी की कार्रवाई के बीच डोटासरा समर्थकों से बोले- मुझे कोई तकलीफ नहीं, करने दें इन्हें इनका काम

तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए जांच : कांग्रेस नेता रफीक खान ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर ईडी ने छापा डाला है. पहले छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी इसी तरह ईडी ने कार्रवाई की थी. इसका मतलब यह नहीं है कि ईडी की कार्रवाई से कोई डर रहा है, बल्कि इसका मतलब यह है कि हम टाइमिंग को चैलेंज करना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि आप कार्रवाई करो, लेकिन बायस होकर नहीं. कार्रवाई तथ्यों के आधार पर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में चुनावी माहौल है तो ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर छापा डालने का मतलब है कि आपकी मंशा साफ नहीं है. डेमोक्रेटिक तरीके से चुनाव नहीं करवाना चाहते हैं. आप लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं.

कांग्रेस की लड़ाई भाजपा से नहीं, इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई से : रफीक खान ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा को मंत्री पद से हटे दो साल से ज्यादा हो गए हैं, तब वो कहां थे. जब चुनाव की घोषणा हुई तो अब प्रचार को दबाने के लिए कार्रवाई की जा रही है. इसका मतलब साफ है कि भाजपा डरी हुई है. ऐसे में आज कांग्रेस की लड़ाई भाजपा से नहीं, बल्कि इनकम टैक्स, ईडी और सीबीआई से हो रही है. हम लोकतंत्र के आधार पर लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस ने हिंदुस्तान को संविधान दिया है. कांग्रेस संविधान के आधार पर लड़ना चाहती है, लेकिन भाजपा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

Rajasthan Assembly Election 2023
जयपुर में ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : सीएम अशोक गहलोत ने दी फिर पांच गारंटी, 2 रुपए किलो गोबर खरीदने से लेकर चिरंजीवी आपदा राहत बीमा है खास

ईडी भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट : कांग्रेस नेता अमृता धवन ने कहा कि एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट भाजपा का इलेक्शन डिपार्टमेंट बनकर रह गया है. सिर्फ कांग्रेस के नेताओं पर ईडी छापेमारी कर रही है. यह बहुत ही निंदनीय है, ये भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है और बताता है कि भाजपा डरी हुई है. देश के कोने-कोने में भाजपा के खिलाफ कोई भी बात करता है तो वहां पर ईडी छापेमारी करती है. छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी इसी तरह किया गया था. राजस्थान में लगातार कांग्रेस के नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. जिस तरह से ईडी का उपयोग किया जा रहा है, वो इस बात का प्रमाण है कि भाजपा ने मान लिया है कि वो राजस्थान का चुनाव हार रही है. साथ ही जनता के बीच ईडी की क्रेडिबिलिटी खत्म होती जा रही है. ईडी कार्रवाई करने जाती है, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगता और खाली हाथ लौट जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.