ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के मुद्दे पर कर रहे प्रदर्शन, सरकार रिपीट पर नहीं हो रही बात! 2023 का रण कैसे होगा फतेह? - Rajasthan hindi news

राजस्थान मे इस साल निधानसभा के चुनाव होने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता जनता में गहलोत सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने में पीछे दिखाई दे रहे हैं. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है.

Congress workers protest in jaipur
Congress workers protest in jaipur
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 11:16 AM IST

जयपुर. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा चुनाव 2023 की रणभेरी बजा दी है, लेकिन दूसरी ओर सत्ताधारी दल कांग्रेस और उसका कार्यकर्ता गहलोत और पायलट के बीच चल रहे राजनीतिक खींचतान के चलते कन्फ्यूजन में है. कांग्रेस कार्यकर्ता को जहां चुनावी तैयारियों में जुटना था और जनता के बीच पहुंचकर गहलोत सरकार की घोषित की हुई योजनाएं को बताना था, लेकिन वह इससे दूर दिखाई दे रही है.

देश भर के अलावा राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस कार्यकर्ता का एक ही टास्क है कि वह राहुल गांधी की सदस्यता जाने और उन्हें 2 साल की सजा सुनाई जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करें. ऐसे में कार्यकर्ताओं को दूसरा टास्क मिलने के चलते गहलोत पोस्टर बैनर के सहारे ही अपनी योजनाओं को जनता के बीच पहुंच रहे है.

कांग्रेस विपक्ष में राहुल के मुद्दे से फायदा: दरअसल, जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं है वहां राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन का फायदा भी पार्टी को मिल सकता है. लेकिन जहां पार्टी पहले से सत्ता मैं है, वहां राहुल गांधी की सजा और सदस्यता निलंबन मुद्दा नहीं हो सकते, क्योंकि सत्ताधारी दल को चुनावी साल में आम जनता को यह बताना होता है कि उन्होंने अपने शासनकाल में जनता के लिए क्या योजनाएं दी और अगर जनता उन पर फिर भरोसा करती है तो आगे उनकी योजनाएं क्या होगी?

पढ़ें : भाजपा में माला और साफा बैन, सिर्फ पार्टी की टोपी व दुपट्टे का होगा इस्तेमाल, सीपी जोशी ने दिए निर्देश

ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो 100 यूनिट बिजली फ्री, ओपीएस, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, किसानों की बिजली फ्री और राइट टू हेल्थ जैसी कई योजनाओं की घोषणा कर कांग्रेस के काम सामने तो रख दिए, लेकिन इन्हें जमीन पर पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता की आवश्यकता होगी. जो अभी राहुल गांधी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने में व्यस्त है.

आज यूथ कांग्रेस जयपुर में निकालेगी मशाल जुलूस : राहुल गांधी के मामले को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसमें अग्रिम संगठन भी पीछे नहीं है. इस मामले में लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस राजधानी जयपुर में निकाला जाएगा. जिसमें हिस्सा लेने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी पहुंच रहे हैं. मशाल जुलूस जयपुर के अल्बर्ट हॉल से सैकड़ों की तादाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता निकालेंगे और केंद्र की भाजपा सरकार को लेकर अपनी बात रखेंगे.

जयपुर. राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने विधानसभा चुनाव 2023 की रणभेरी बजा दी है, लेकिन दूसरी ओर सत्ताधारी दल कांग्रेस और उसका कार्यकर्ता गहलोत और पायलट के बीच चल रहे राजनीतिक खींचतान के चलते कन्फ्यूजन में है. कांग्रेस कार्यकर्ता को जहां चुनावी तैयारियों में जुटना था और जनता के बीच पहुंचकर गहलोत सरकार की घोषित की हुई योजनाएं को बताना था, लेकिन वह इससे दूर दिखाई दे रही है.

देश भर के अलावा राजस्थान में फिलहाल कांग्रेस कार्यकर्ता का एक ही टास्क है कि वह राहुल गांधी की सदस्यता जाने और उन्हें 2 साल की सजा सुनाई जाने के विरोध में सड़कों पर उतरे और प्रदर्शन करें. ऐसे में कार्यकर्ताओं को दूसरा टास्क मिलने के चलते गहलोत पोस्टर बैनर के सहारे ही अपनी योजनाओं को जनता के बीच पहुंच रहे है.

कांग्रेस विपक्ष में राहुल के मुद्दे से फायदा: दरअसल, जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार नहीं है वहां राहुल गांधी के मुद्दे पर कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन का फायदा भी पार्टी को मिल सकता है. लेकिन जहां पार्टी पहले से सत्ता मैं है, वहां राहुल गांधी की सजा और सदस्यता निलंबन मुद्दा नहीं हो सकते, क्योंकि सत्ताधारी दल को चुनावी साल में आम जनता को यह बताना होता है कि उन्होंने अपने शासनकाल में जनता के लिए क्या योजनाएं दी और अगर जनता उन पर फिर भरोसा करती है तो आगे उनकी योजनाएं क्या होगी?

पढ़ें : भाजपा में माला और साफा बैन, सिर्फ पार्टी की टोपी व दुपट्टे का होगा इस्तेमाल, सीपी जोशी ने दिए निर्देश

ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो 100 यूनिट बिजली फ्री, ओपीएस, चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, किसानों की बिजली फ्री और राइट टू हेल्थ जैसी कई योजनाओं की घोषणा कर कांग्रेस के काम सामने तो रख दिए, लेकिन इन्हें जमीन पर पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता की आवश्यकता होगी. जो अभी राहुल गांधी के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन करने में व्यस्त है.

आज यूथ कांग्रेस जयपुर में निकालेगी मशाल जुलूस : राहुल गांधी के मामले को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसमें अग्रिम संगठन भी पीछे नहीं है. इस मामले में लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस राजधानी जयपुर में निकाला जाएगा. जिसमें हिस्सा लेने यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी पहुंच रहे हैं. मशाल जुलूस जयपुर के अल्बर्ट हॉल से सैकड़ों की तादाद में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता निकालेंगे और केंद्र की भाजपा सरकार को लेकर अपनी बात रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.