ETV Bharat / state

राजस्थान के रण में कल आएगा कांग्रेस का घोषणा पत्र, सात गारंटियों के बाद अब कौन सा पिटारा खोलेंगे गहलोत

Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान के चुनावी रण में प्रचार परवान पर है. हर तरफ दावों और वादों का शोर है. इन सबके बीच कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र सोमवार को जारी होगा. हालांकि, कांग्रेस पहले से ही सात गारंटियां दे चुकी है. अब चुनावी घोषणा पत्र में क्या खास होगा, इस पर सबकी निगाहें हैं.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2023, 3:24 PM IST

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में प्रचार परवान पर है. सभी पार्टियां दावे और वादें कर रही हैं. इन सबके बीच सबकी निगाहें सोमवार को पेश होने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर है. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सात गारंटियों के दम पर अब तक कांग्रेस प्रदेशभर में वोट मांग रही है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि चुनावी घोषणा पत्र में गहलोत के जादुई पिटारे से और क्या निकलता है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर टिकी सबकी निगाहें : दरअसल, भाजपा अपना घोषणा पत्र चार दिन पहले 16 नवंबर को जारी कर चुकी है. जबकि इससे पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सात गारंटियां जनता को दी हैं और अब तक उन्हीं सात गारंटियों पर कांग्रेस के नेता वोट मांग रहे हैं. ऐसे में सबको उम्मीद है कि चुनावी घोषणा पत्र में कुछ और चौंकाने वाली योजनाओं की घोषणा सीएम कर सकते हैं और इसके केंद्र में किसान, महिलाएं और युवा हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी बोले- भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए

पीएम ने छेड़ा महंगे पेट्रोल-डीजल का राग : पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भरतपुर में एक सभा में राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में महंगे पेट्रोल-डीजल का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर इसका रिव्यू किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने भी अभी यह साफ नहीं किया है कि रिव्यू के बाद पेट्रोल-डीजल पर दाम कम होंगे या नहीं. इसके जवाब में आज अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए जाने वाले अतिरिक्त करों और सेस का मुद्दा उठाया है. अब देखना यह है कि क्या कांग्रेस सस्ता पेट्रोल-डीजल देने की बात अपने घोषणा पत्र में करती है या नहीं.

सात गारंटियों के साथ मैदान में उतरी कांग्रेस : इस बार चुनावी अभियान का आगाज कांग्रेस ने सात गारंटियों के साथ किया है. इसे लेकर प्रदेशभर में 4400 किलोमीटर लंबी कांग्रेस गारंटी यात्रा भी निकाली जा रही है. इन सात गारंटियों में विद्यार्थी, महिलाओं, पशुपालकों और सरकारी कर्मचारियों के साथ ही हर तबके का ध्यान रखा गया है. अब अपने घोषणा पत्र में युवा-बेरोजगारों, किसानों पर खास फोकस रखते हुए घोषणाएं कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें - राजनीति के चाणक्य चंद्रराज सिंघवी बोले- गहलोत के पापकर्मों की सजा से कांग्रेस हारेगी

ये हैं कांग्रेस की सात गारंटियां

  1. गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर साल दस हजार रुपए दिए जाएंगे.
  2. गौधन गारंटी के तहत पशुपालकों से दो रुपए किलो में गोबर खरीदकर उससे जैविक खाद बनाया जाएगा.
  3. फ्री लैपटॉप गारंटी के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट देने का वादा किया है.
  4. आपदा राहत की गारंटी के तहत प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को 15 लाख का आपदा बीमा देने का वादा किया है.
  5. ओपीएस की गारंटी के तहत ओपीएस के लिए कानून बनाने का वादा किया है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले ओपीएस लागू की है.
  6. हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी का वादा भी किया गया है.
  7. 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की भी कांग्रेस ने गारंटी दी है. 1.04 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिलेगा.

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में प्रचार परवान पर है. सभी पार्टियां दावे और वादें कर रही हैं. इन सबके बीच सबकी निगाहें सोमवार को पेश होने वाले कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र पर है. हालांकि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सात गारंटियों के दम पर अब तक कांग्रेस प्रदेशभर में वोट मांग रही है. ऐसे में अब देखना यह होगा कि चुनावी घोषणा पत्र में गहलोत के जादुई पिटारे से और क्या निकलता है.

कांग्रेस के घोषणा पत्र पर टिकी सबकी निगाहें : दरअसल, भाजपा अपना घोषणा पत्र चार दिन पहले 16 नवंबर को जारी कर चुकी है. जबकि इससे पहले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सात गारंटियां जनता को दी हैं और अब तक उन्हीं सात गारंटियों पर कांग्रेस के नेता वोट मांग रहे हैं. ऐसे में सबको उम्मीद है कि चुनावी घोषणा पत्र में कुछ और चौंकाने वाली योजनाओं की घोषणा सीएम कर सकते हैं और इसके केंद्र में किसान, महिलाएं और युवा हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी बोले- भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए

पीएम ने छेड़ा महंगे पेट्रोल-डीजल का राग : पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भरतपुर में एक सभा में राजस्थान में अन्य प्रदेशों की तुलना में महंगे पेट्रोल-डीजल का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर इसका रिव्यू किया जाएगा. हालांकि, उन्होंने भी अभी यह साफ नहीं किया है कि रिव्यू के बाद पेट्रोल-डीजल पर दाम कम होंगे या नहीं. इसके जवाब में आज अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाए जाने वाले अतिरिक्त करों और सेस का मुद्दा उठाया है. अब देखना यह है कि क्या कांग्रेस सस्ता पेट्रोल-डीजल देने की बात अपने घोषणा पत्र में करती है या नहीं.

सात गारंटियों के साथ मैदान में उतरी कांग्रेस : इस बार चुनावी अभियान का आगाज कांग्रेस ने सात गारंटियों के साथ किया है. इसे लेकर प्रदेशभर में 4400 किलोमीटर लंबी कांग्रेस गारंटी यात्रा भी निकाली जा रही है. इन सात गारंटियों में विद्यार्थी, महिलाओं, पशुपालकों और सरकारी कर्मचारियों के साथ ही हर तबके का ध्यान रखा गया है. अब अपने घोषणा पत्र में युवा-बेरोजगारों, किसानों पर खास फोकस रखते हुए घोषणाएं कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें - राजनीति के चाणक्य चंद्रराज सिंघवी बोले- गहलोत के पापकर्मों की सजा से कांग्रेस हारेगी

ये हैं कांग्रेस की सात गारंटियां

  1. गृह लक्ष्मी गारंटी के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर साल दस हजार रुपए दिए जाएंगे.
  2. गौधन गारंटी के तहत पशुपालकों से दो रुपए किलो में गोबर खरीदकर उससे जैविक खाद बनाया जाएगा.
  3. फ्री लैपटॉप गारंटी के तहत स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को लैपटॉप और टैबलेट देने का वादा किया है.
  4. आपदा राहत की गारंटी के तहत प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को 15 लाख का आपदा बीमा देने का वादा किया है.
  5. ओपीएस की गारंटी के तहत ओपीएस के लिए कानून बनाने का वादा किया है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सबसे पहले ओपीएस लागू की है.
  6. हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी का वादा भी किया गया है.
  7. 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की भी कांग्रेस ने गारंटी दी है. 1.04 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिलेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.