ETV Bharat / state

पायलट के अनशन को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि माना. अब पायलट के पास क्या है विकल्प

सचिन पायलट के एक दिवसीय अनशन को कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी विरोधी गतिविधि माना है. अब सवाल ये है कि क्या अब पायलट के पास कांग्रेस छोड़ने के अलावा विकल्प बचा है ? या फिर वे कांग्रेस के एक्शन का इंतजार करेंगे.

सचिन पायलट व अशोक गहलोत
सचिन पायलट व अशोक गहलोत
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 9:31 AM IST

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की आज शहीद स्मारक पर होने वाले अनशन को कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट शब्दों में पार्टी विरोधी गतिविधि माना है. वहीं उम्मीद है कि सचिन पायलट पूरे दमखम के साथ जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर अनशन के जरिए अपनी बात रखेंगे. उसके बाद कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ कोई एक्शन भी ले सकती है. ऐसे में अब तक जो सचिन पायलट यह कहते नजर आ रहे थे कि वे कांग्रेसी हैं, उनके सामने कांग्रेस आलाकमान ने पायलट के फैसले को गलत और पार्टी विरोधी बताए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पायलट आज ही कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान करेंगे या फिर कांग्रेस पार्टी की कार्रवाई का इंतजार करेंगे ?

दो विकल्प कांग्रेस पार्टी से अलग होने का ऐलान करें या फिर कांग्रेस पार्टी के फैसले का करें इंतजार ताकि मिले जनता की सहानुभूति
कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के अनशन को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है और उनके अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि माना है. उससे साफ है कि अनशन के बाद कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है. अगर सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई होती है तो फिर पायलट को कांग्रेस छोड़ कोई दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा. ऐसे में सचिन पायलट के पास अब दो रास्ते ही बचे हैं कि या तो वह आज शाम या अगले कुछ दिनों में अपने समर्थकों के बीच कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान करें ,या फिर कांग्रेस पार्टी के अगले एक्शन की तरफ नजर रखें, क्योंकि अगर सचिन पायलट पार्टी छोड़ते हैं तो कांग्रेस पार्टी पायलट को ही दोषी ठहराएगी लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी खुद आगे बढ़कर सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो ऐसे में सचिन पायलट को चुनाव में जनता की सहानुभूति मिल सकती है.

ऐसे में आज का दिन राजस्थान की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण हो गया है कि जब हर किसी की नजर इस बात पर होगी कि क्या कांग्रेस पार्टी को एक और युवा छोड़कर अपना अलग रास्ता बनाने जा रहा है? ऐसे में अब अगले कुछ दिन सचिन पायलट कांग्रेस और देश की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं.

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की आज शहीद स्मारक पर होने वाले अनशन को कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट शब्दों में पार्टी विरोधी गतिविधि माना है. वहीं उम्मीद है कि सचिन पायलट पूरे दमखम के साथ जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर अनशन के जरिए अपनी बात रखेंगे. उसके बाद कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ कोई एक्शन भी ले सकती है. ऐसे में अब तक जो सचिन पायलट यह कहते नजर आ रहे थे कि वे कांग्रेसी हैं, उनके सामने कांग्रेस आलाकमान ने पायलट के फैसले को गलत और पार्टी विरोधी बताए जाने के बाद कांग्रेस छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है. सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या पायलट आज ही कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान करेंगे या फिर कांग्रेस पार्टी की कार्रवाई का इंतजार करेंगे ?

दो विकल्प कांग्रेस पार्टी से अलग होने का ऐलान करें या फिर कांग्रेस पार्टी के फैसले का करें इंतजार ताकि मिले जनता की सहानुभूति
कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के अनशन को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है और उनके अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि माना है. उससे साफ है कि अनशन के बाद कांग्रेस पार्टी सचिन पायलट के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकती है. अगर सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई होती है तो फिर पायलट को कांग्रेस छोड़ कोई दूसरा रास्ता अपनाना पड़ेगा. ऐसे में सचिन पायलट के पास अब दो रास्ते ही बचे हैं कि या तो वह आज शाम या अगले कुछ दिनों में अपने समर्थकों के बीच कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान करें ,या फिर कांग्रेस पार्टी के अगले एक्शन की तरफ नजर रखें, क्योंकि अगर सचिन पायलट पार्टी छोड़ते हैं तो कांग्रेस पार्टी पायलट को ही दोषी ठहराएगी लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी खुद आगे बढ़कर सचिन पायलट के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो ऐसे में सचिन पायलट को चुनाव में जनता की सहानुभूति मिल सकती है.

ऐसे में आज का दिन राजस्थान की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण हो गया है कि जब हर किसी की नजर इस बात पर होगी कि क्या कांग्रेस पार्टी को एक और युवा छोड़कर अपना अलग रास्ता बनाने जा रहा है? ऐसे में अब अगले कुछ दिन सचिन पायलट कांग्रेस और देश की राजनीति के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं.

पढ़ें सचिन पायलट के अनशन पर AICC सख्त, रंधावा ने कहा-यह पार्टी विरोधी गतिविधि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.