ETV Bharat / state

Haath Se Haath Jodo: क्या धारीवाल को मिली क्लीन चिट? हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बैठक हो रही उनके घर

UDH मंत्री धारीवाल के निवास पर कांग्रेस के अति महत्वपूर्ण अभियान को लेकर चर्चा हो रही है (Haath Se Haath Jodo). इस मीट में गहलोत और पायलट कैंप के नेतागण मौजूद हैं.

Haath Se Haath Jodo
Haath Se Haath Jodo
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 2:43 PM IST

जयपुर. क्या मंत्री शांति लाल धारीवाल को आलाकमान की ओर से क्लिन चिट मिल गई है! ये सवाल का जवाब आज खूब तलाशा जा रहा है. धारीवाल वही हैं जिन्होंने पर्यवेक्षक मंडल के जयपुर दौरे के दौरान समानांतर बैठक अपने निवास स्थान पर 25 सितम्बर 2022 को की थी. ये वही बैठक थी जिसने कांग्रेस की चौतरफा फजीहत कराई थी और विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा थमा दिया था (Haath Se Haath Jodo).

इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात हुई. धारीवाल, मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को एआईसीसी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी मिला था. लगा था गाज गिरनी तय है. गाहे बगाहे कांग्रेस दिग्गज कहते रहे कि एक्शन होगा लेकिन कब इसका जवाब कोई नहीं दे पाया. लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस के अति महत्वपूर्ण कैम्पेन की तैयारियों को लेकर संगठन की ओर से बैठक धारीवाल के आवास पर हो रही है उससे माना जा सकता है कि गहलोत समर्थक मंत्री जी को क्लिन चिट मिल गई है.

Haath Se Haath Jodo
धारीवाल के आवास पर बैठक

26 जनवरी से शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर संगठन की बैठक में कार्यक्रम प्रभारी आर सी खूंटियां भी मौजूद हैं. जयपुर शहर के सभी मंत्री ,विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, विधायक प्रत्याशी ,सांसद प्रत्याशी नेता भी इस बैठक में शामिल हैं. एक ओर जहां विभिन्न जिलों में प्रभारी मंत्री बैठकें कर रहे हैं वहीं धारीवाल जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री के तौर पर बैठक कर रहे हैं. इन वर्तमान हालातों को देखकर ही कहा जा रहा है कि AICC ने संभवत धारीवाल को क्लीन चिट दे दी है. माना जा रहा है कि 25 सितम्बर के दाग को कांग्रेस ने भुला दिया है.

पढ़ें- Mission 2023 and Gehlot: आज से जनता की नब्ज टटोलेंगे गहलोत के मंत्री

आज धारीवाल के आवास पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के राजस्थान प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ,मंत्री राजेंद्र यादव, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक गोपाल मीणा, विधायक अमीन कागजी विधायक इंद्राज गुर्जर ,समाज कल्याण बोर्ड के चेयरमैन अर्चना शर्मा, पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, जयपुर के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी खानु खान बुधवाली मौजूद हैं.

जयपुर. क्या मंत्री शांति लाल धारीवाल को आलाकमान की ओर से क्लिन चिट मिल गई है! ये सवाल का जवाब आज खूब तलाशा जा रहा है. धारीवाल वही हैं जिन्होंने पर्यवेक्षक मंडल के जयपुर दौरे के दौरान समानांतर बैठक अपने निवास स्थान पर 25 सितम्बर 2022 को की थी. ये वही बैठक थी जिसने कांग्रेस की चौतरफा फजीहत कराई थी और विपक्ष को बैठे बिठाए मुद्दा थमा दिया था (Haath Se Haath Jodo).

इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात हुई. धारीवाल, मंत्री महेश जोशी और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को एआईसीसी की ओर से कारण बताओ नोटिस भी मिला था. लगा था गाज गिरनी तय है. गाहे बगाहे कांग्रेस दिग्गज कहते रहे कि एक्शन होगा लेकिन कब इसका जवाब कोई नहीं दे पाया. लेकिन अब जिस तरह से कांग्रेस के अति महत्वपूर्ण कैम्पेन की तैयारियों को लेकर संगठन की ओर से बैठक धारीवाल के आवास पर हो रही है उससे माना जा सकता है कि गहलोत समर्थक मंत्री जी को क्लिन चिट मिल गई है.

Haath Se Haath Jodo
धारीवाल के आवास पर बैठक

26 जनवरी से शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर संगठन की बैठक में कार्यक्रम प्रभारी आर सी खूंटियां भी मौजूद हैं. जयपुर शहर के सभी मंत्री ,विधायक, ब्लॉक अध्यक्ष, विधायक प्रत्याशी ,सांसद प्रत्याशी नेता भी इस बैठक में शामिल हैं. एक ओर जहां विभिन्न जिलों में प्रभारी मंत्री बैठकें कर रहे हैं वहीं धारीवाल जयपुर जिले के प्रभारी मंत्री के तौर पर बैठक कर रहे हैं. इन वर्तमान हालातों को देखकर ही कहा जा रहा है कि AICC ने संभवत धारीवाल को क्लीन चिट दे दी है. माना जा रहा है कि 25 सितम्बर के दाग को कांग्रेस ने भुला दिया है.

पढ़ें- Mission 2023 and Gehlot: आज से जनता की नब्ज टटोलेंगे गहलोत के मंत्री

आज धारीवाल के आवास पर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के राजस्थान प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ,मंत्री राजेंद्र यादव, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक गोपाल मीणा, विधायक अमीन कागजी विधायक इंद्राज गुर्जर ,समाज कल्याण बोर्ड के चेयरमैन अर्चना शर्मा, पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, जयपुर के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी खानु खान बुधवाली मौजूद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.