ETV Bharat / state

कांग्रेस के दीपोत्सव में मुख्यमंत्री की शिरकत, 1 लाख 56 हजार दीपों का किया प्रज्वलन - Diwali 2023

Congress Deepotsav in Jaipur, कांग्रेस के दीपोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 1 लाख 56 हजार दीपों का किया प्रज्वलन. इस कार्यक्रम में और क्या रहा खास, यहां जानिए...

Congress Deepotsav in Jaipur
कांग्रेस के दीपोत्सव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2023, 6:43 AM IST

जयपुर. दीपोत्सव और चुनावी साल के बीच राजनीतिक दलों में सॉफ्ट हिंदुत्व की इमेज को मजबूत करने की कसरत और होड़ नजर आने लगी है. शनिवार को छोटी दीपावली के मौके पर राजधानी जयपुर में कांग्रेस की ओर से दीप प्रज्वलन का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. गौरतलब है कि इस दौर में अयोध्या में भी दीप उत्सव का भव्य आयोजन हो रहा था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की और 1 लाख 56 हजार दीपों का प्रज्वलन किया.

विद्याधर नगर स्टेडियम में यह कार्यक्रम पूरी तरह से कांग्रेस में नजर आया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और जयपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रत्याशी भी मौजूद रहे. इस मौके पर मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा, किशनपोल से पार्टी के उम्मीदवार अमीन कागजी, विद्याधर नगर के कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल और झोटवाड़ा प्रत्याशी अभिषेक चौधरी मौजूद रहे.

पढ़ें : Diwali 2023 : दीपावली का पर्व आज, जानिए लक्ष्मी पूजा करने का शुभ मुहूर्त

दीपों के जरिए दिखाई कांग्रेस की झलक : विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान दीप माला के जरिए कांग्रेस के सिंबल हाथ के निशान को दर्शाया गया. इसके अलावा प्रदेश में कांग्रेस के चुनावी नारे काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से और साथ गारंटी को दिखाया गया. इस मुहीम में डेढ़ लाख से ज्यादा दीपों को प्रज्वलित कर कांग्रेस ने चुनावी दौर में अपने संकल्प को जाहिर किया.

राहुल गांधी भी नजर आए गारंटी बैनर पर : कांग्रेस की ओर से विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किए गए दीपोत्सव कार्यक्रम में सात गारंटी वाले पोस्ट पर पहली दफा राहुल गांधी की तस्वीर भी नजर आई. गौरतलब है कि चुनाव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से डिजाइन बॉक्स नाम की कंपनी ने प्रदेश में प्रचार की पूरी कमान संभाल रखी है. इस दौरान शुरुआत में मुख्यमंत्री और इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तस्वीर प्रचार के दौरान नजर आने लगी थी. अब इस मुहीम में पहली बार राहुल गांधी का पोस्टर दीपोत्सव कार्यक्रम के मंच पर बैकड्रॉप पर दिखाया गया.

जयपुर. दीपोत्सव और चुनावी साल के बीच राजनीतिक दलों में सॉफ्ट हिंदुत्व की इमेज को मजबूत करने की कसरत और होड़ नजर आने लगी है. शनिवार को छोटी दीपावली के मौके पर राजधानी जयपुर में कांग्रेस की ओर से दीप प्रज्वलन का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. गौरतलब है कि इस दौर में अयोध्या में भी दीप उत्सव का भव्य आयोजन हो रहा था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की और 1 लाख 56 हजार दीपों का प्रज्वलन किया.

विद्याधर नगर स्टेडियम में यह कार्यक्रम पूरी तरह से कांग्रेस में नजर आया. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के कई नेता और जयपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रत्याशी भी मौजूद रहे. इस मौके पर मालवीय नगर से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा, किशनपोल से पार्टी के उम्मीदवार अमीन कागजी, विद्याधर नगर के कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल और झोटवाड़ा प्रत्याशी अभिषेक चौधरी मौजूद रहे.

पढ़ें : Diwali 2023 : दीपावली का पर्व आज, जानिए लक्ष्मी पूजा करने का शुभ मुहूर्त

दीपों के जरिए दिखाई कांग्रेस की झलक : विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान दीप माला के जरिए कांग्रेस के सिंबल हाथ के निशान को दर्शाया गया. इसके अलावा प्रदेश में कांग्रेस के चुनावी नारे काम किया दिल से, कांग्रेस फिर से और साथ गारंटी को दिखाया गया. इस मुहीम में डेढ़ लाख से ज्यादा दीपों को प्रज्वलित कर कांग्रेस ने चुनावी दौर में अपने संकल्प को जाहिर किया.

राहुल गांधी भी नजर आए गारंटी बैनर पर : कांग्रेस की ओर से विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित किए गए दीपोत्सव कार्यक्रम में सात गारंटी वाले पोस्ट पर पहली दफा राहुल गांधी की तस्वीर भी नजर आई. गौरतलब है कि चुनाव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से डिजाइन बॉक्स नाम की कंपनी ने प्रदेश में प्रचार की पूरी कमान संभाल रखी है. इस दौरान शुरुआत में मुख्यमंत्री और इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की तस्वीर प्रचार के दौरान नजर आने लगी थी. अब इस मुहीम में पहली बार राहुल गांधी का पोस्टर दीपोत्सव कार्यक्रम के मंच पर बैकड्रॉप पर दिखाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.