जयपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में छोटे-बड़े 85 संशोधन किए गए हैं. इन संशोधनों का असर राजस्थान कांग्रेस के भीतर भी आगामी दिनों में दिखाई देंगे. महाधिवेशन में सबसे बड़ा संशोधन यह रहा है कि अब कांग्रेस में 50 फीसदी पद एससी, एसटी, आदिवासी, पिछड़ों के लिए रिजर्व होगा.
राजस्थान में भी बूथ, वार्ड और पंचायत कमेटियां बनेंगी - राजस्थान कांग्रेस की बात की जाए तो छत्तीसगढ़ के रायपुर में अधिवेशन में जो संविधान संशोधन किए गए हैं, उसके अनुसार राजस्थान कांग्रेस को भी बूथ, वार्ड और पंचायत कमेटियां का गठन करना होगा. आज जो निर्णय हुआ है उसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस, जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस और मंडल कांग्रेस के रूप में 4 इकाइयां तो प्रदेश में मौजूद है. लेकिन अब बूथ स्तर, शहरों में वार्ड कांग्रेस कमेटी और गांव में पंचायत कमेटियों का गठन भी करना होगा. वहीं आज के निर्णय के मुताबिक जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, स्थानीय निकायों, कोऑपरेटिव सोसाइटी, नगर पालिका, कॉरपोरेशन के अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, जिला कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस के डेलीगेट बनेंगे.
पायलट बन सकते हैं सीडब्लूसी सदस्य, भंवर जितेंद्र भी दौड़ में - कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्यों की संख्या 35 कर दी गई है. ऐसे में राजस्थान की हिस्सेदारी भी इसमें बढ़ेगी. पहले इसमें रघुवीर मीणा शामिल थे, अब राजस्थान से दो से 3 सदस्य शामिल हो सकते हैं. इन सीडब्ल्यूसी सदस्यों में से एक नाम सचिन पायलट का हो सकता है. क्योंकि सचिन पायलट अभी 50 साल से कम आयु के भी हैं और वह सारे क्राइटेरिया भी पूरे करते हैं. हालांकि सचिन पायलट के साथ ही सीडब्ल्यूसी सदस्य बनने की दौड़ में भंवर जितेंद्र सिंह भी शामिल हैं. इन दोनों नेताओं के साथ ही एससी एसटी या महिला कोटे से भी किसी नेता को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें - Congress Adhiveshan 2023: विधायक दल की बैठक बुलाने पर कारण बताओ नोटिस पाए महेश जोशी और धर्मेंद्र राठौड़ भी पहुंचे कांग्रेस अधिवेशन में
महाधिवेशन में हुए ये निर्णय - कांग्रेस पार्टी के संविधान में आज परिवर्तन कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ की रायपुर में चल रहे कांग्रेस के 85वें महाधिवेशन में छोटे-बड़े कुल 85 संशोधन किए गए हैं. इनमें से 7 प्रमुख निर्णय लिए गए हैं. उनमें से पहला संशोधन यह किया गया है कि अब कांग्रेस पार्टी संगठन में एससी, एसटी, आदिवासी, पिछड़ों के लिए 50 प्रतिशत रिजर्वेशन होगा. इस 50 फीसदी रिजर्व और 50 फीसदी बाकी बचे अनरिजर्व में से भी 50 फीसदी महिलाएं और 50 फीसदी वो होंगे जिनकी आयु 50 साल से कम होगी. वहीं अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों की संख्या 35 होगी, जिसमें 50 प्रतिशत सीडब्ल्यूसी सदस्य एससी ,एसटी ,आदिवासी, माइनॉरिटी, यूथ और महिलाओं के लिए रिजर्व होंगे.
यह भी हुए प्रमुख परिवर्तन
1. एआईसीसी में अब तक 8 पीसीसी सदस्यों पर एक एआईसीसी सदस्य होता था. लेकिन आज हुए संशोधन के बाद 6 पीसीसी सदस्यों पर एक एआईसीसी मेंबर होगा. अब देश मे एआईसीसी सदस्यों की संख्या 1240 से बढ़कर 1653 होगी.
2. पीसीसी और एआईसीसी सदस्य में अब सहवर्त सदस्यों की संख्या कुल सदस्यों की संख्या 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई है.
3. कांग्रेस वर्किंग कमेटी में अब 35 सदस्य होंगे, जिसमें से 50 फीसदी एससी, एसटी, ओबीसी, माइनॉरिटी, यूथ और महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.
4.1 जनवरी 2025 से कोई पेपर मेंबरशिप नहीं होगी. मेंबरशिप केवल ऑनलाइन होगी.
5.कांग्रेस के फॉर्म में ट्रांसजेंडर का भी कॉलम शामिल होगा. वहीं अब तक कांग्रेस के फॉर्म में जिस तरह से सदस्य के पिता का नाम लिखा जाता था, अब उस फॉर्म में सदस्य के मां और पत्नी का नाम भी फॉर्म में भरना होगा.