ETV Bharat / state

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए स्पेशल कार्निवल, कार्टून कैरेक्टर ने गुदगुदाया...सीएम की पत्नी ने गाया राजस्थानी लोकगीत - ETV Bharat Rajasthan news

जयपुर में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए स्पेशल कार्निवल का आयोजन किया गया. यहां विभिन्न प्रकार के (Special carnival For Cancer Patients in Jaipur) आयोजन किए गए. इस दौरान सीएम की पत्नी सुनीता गहलोत ने लोक गीत भी गाया.

े्
े्
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 5:56 PM IST

Updated : Nov 13, 2022, 10:24 PM IST

जयपुर. जयपुर में बाल दिवस से पहले कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए स्पेशल कार्निवल का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न कार्टून (Special carnival For Cancer Patients in Jaipur) कैरेक्टर ने बच्चों को गुदगुदाया तो म्यूजिक शो में उन्होंने जमकर मस्ती की. आयोजन में मौजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत ने राजस्थानी लोक गीत भी गाया. यहां से कैंसर पीड़ित बच्चे रविवार को हंसते-खिलखिलाते अपने घर लौटे.

जयपुर के भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय में उपचार ले रहे करीब 100 बच्चों के लिए बाल दिवस से एक दिन पहले हुए कार्निवल में (Cm Gehlot wife Sings Song) म्यूजिक और मैजिक शो का आयोजन किया गया. वहीं लाइव बैंड शो में ये बच्चे जमकर झूमे. मैजिशियन की जादुई प्रस्तुतियों से खूब खिलखिलाए और कार्टून कैरेक्टर डोनाल्ड डक और गूफी ने उन्हें जमकर गुदगुदाया.

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए स्पेशल कार्निवल

पढे़ं. राजस्थानः 10 साल में 6 बार कैंसर को हराया, 60 बार ली कीमोथेरेपी...पिता की हिम्मत से जीती जिंदगी

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत और कैंसर केयर की अध्यक्ष अनिला कोठारी भी मौजूद (Carnival For Cancer Patients Before Childrens day) रहीं. सुनीता गहलोत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की फरमाइश पर अपना लोकगीत 'ये शुभ घड़ियां' गाया. कार्यक्रम में बच्चों ने चौपाटी के स्वादिष्ट व्यजनों का आनन्द लिया. बच्चों के स्वागत के लिए चौपाटी को आकर्षक सजाया गया था.

पढ़ें. रिलीज हुआ Mrs Gehlot का दूसरा Folk Song, मां को समर्पित किया मेरी बन्नो तुझे खूब सजाऊं गीत

राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि कैंसर पीड़ित बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं. उन्हें उचित उपचार और देखभाल के साथ-साथ प्यार-दुलार, स्नेह और भावनात्मक संबल की जरूरत है. इसी के उद्देश्य से इस कार्निवाल का आयोजन किया गया. इस आयोजन के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि ये बीमारी लाइलाज नहीं है. जयपुर चौपाटी में इन बच्चों के लिए राजस्थान आवासन मण्डल, भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय कैंसर केयर ड्रीम्ज फाउंडेशन और चौपाटी के दुकानदारों के संयुक्त तत्वावधान में स्पेशल कार्निवाल आयोजित किया गया था.

जयपुर. जयपुर में बाल दिवस से पहले कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए स्पेशल कार्निवल का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न कार्टून (Special carnival For Cancer Patients in Jaipur) कैरेक्टर ने बच्चों को गुदगुदाया तो म्यूजिक शो में उन्होंने जमकर मस्ती की. आयोजन में मौजूद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत ने राजस्थानी लोक गीत भी गाया. यहां से कैंसर पीड़ित बच्चे रविवार को हंसते-खिलखिलाते अपने घर लौटे.

जयपुर के भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय में उपचार ले रहे करीब 100 बच्चों के लिए बाल दिवस से एक दिन पहले हुए कार्निवल में (Cm Gehlot wife Sings Song) म्यूजिक और मैजिक शो का आयोजन किया गया. वहीं लाइव बैंड शो में ये बच्चे जमकर झूमे. मैजिशियन की जादुई प्रस्तुतियों से खूब खिलखिलाए और कार्टून कैरेक्टर डोनाल्ड डक और गूफी ने उन्हें जमकर गुदगुदाया.

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए स्पेशल कार्निवल

पढे़ं. राजस्थानः 10 साल में 6 बार कैंसर को हराया, 60 बार ली कीमोथेरेपी...पिता की हिम्मत से जीती जिंदगी

इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत और कैंसर केयर की अध्यक्ष अनिला कोठारी भी मौजूद (Carnival For Cancer Patients Before Childrens day) रहीं. सुनीता गहलोत ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों की फरमाइश पर अपना लोकगीत 'ये शुभ घड़ियां' गाया. कार्यक्रम में बच्चों ने चौपाटी के स्वादिष्ट व्यजनों का आनन्द लिया. बच्चों के स्वागत के लिए चौपाटी को आकर्षक सजाया गया था.

पढ़ें. रिलीज हुआ Mrs Gehlot का दूसरा Folk Song, मां को समर्पित किया मेरी बन्नो तुझे खूब सजाऊं गीत

राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि कैंसर पीड़ित बच्चे समाज का अभिन्न अंग हैं. उन्हें उचित उपचार और देखभाल के साथ-साथ प्यार-दुलार, स्नेह और भावनात्मक संबल की जरूरत है. इसी के उद्देश्य से इस कार्निवाल का आयोजन किया गया. इस आयोजन के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि ये बीमारी लाइलाज नहीं है. जयपुर चौपाटी में इन बच्चों के लिए राजस्थान आवासन मण्डल, भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय कैंसर केयर ड्रीम्ज फाउंडेशन और चौपाटी के दुकानदारों के संयुक्त तत्वावधान में स्पेशल कार्निवाल आयोजित किया गया था.

Last Updated : Nov 13, 2022, 10:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.