जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को एक बार फिर भाजपा पर धर्म के नाम की राजनीति करने और कांग्रेस को बदनाम करने के आरोप लगाये. लंपी वायरस के कारण अपनी गायों को गवां चुके पशुपालकों को उनके खाते में डीबीटी करने के बाद जेइसीसी में मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि देश में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब अपने धर्म का पालन करते हैं.
ये भी पढेंः सीएम अशोक गहलोत ने ERCP के लिए पीएम मोदी को बताया जिम्मेदार, केंद्र से की जातिगत जनगणना की मांग
हिंदुओं की ठेकेदार बन गई है बीजेपीः भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि इन्होंने बस धर्म के नाम पर अपनी मार्केटिंग कर ली. ऐसा माहौल बना लिया कि बस यही हिंदू की बात करते हैं बाकी कोई नहीं करता. बदनाम किया हमको जबकि ऐसी बात ही नहीं थी. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले भाजपा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने यह कहा था कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भले ही मैं हिंदू हूं बोलते हो लेकिन वह केवल राजनीतिक बयानबाजी है. राजस्थान में जो हालात चल रहे है उससे वो कैसे कह सकते है कि वो हिंदू हैं.
ये भी पढेंः मोदी-शाह ने पता नहीं क्या जादू किया, पूरा का पूरा हाथी है गायब, ये है रिसर्च का विषय : सीएम गहलोत
शानदार है राजस्थान का वित्तीय प्रबंधनः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 2030 तक अगर राजस्थान का हर नागरिक सोच ले कि हमें आगे जाना है, तो वह कई क्षेत्रों में आगे चला जाएगा. गहलोत ने कहा कि विपक्षी पार्टी वाले कहते हैं कि पैसा कहां से आएगा उनको मैं जवाब दे चुका हूं. राजस्थान का इतना शानदार वित्तीय प्रबंधन है कि अब तो आर्टिकल आ रहे हैं कि राजस्थान का वित्तीय प्रबंधन शानदार है.
पीएम मोदी के आरोपों का जवाब हमें देने की जरूरत नहींः अब प्रधानमंत्री ने जो अजमेर में आरोप लगाए थे. उसका जवाब देने की आवश्यकता मुझे नहीं है, बल्कि देश के इकोनॉमिस्ट यह जवाब दे चुके हैं कि राजस्थान की गवर्नमेंट ने जो गवर्नेंस दी है. पांचों बजट हमने बिना टैक्स लगाए पेश किए. हमारा वित्तीय प्रबंधन शानदार है. गहलोत ने कहा कि राजस्थान कई मामलों में तो इजरायल से भी आगे निकल गया है और स्वास्थ्य सेवाओं में देश में नंबर एक है. इसी तरह हम चाहते हैं कि वह शिक्षा, सड़क समेत हर मामले में देश का अग्रणी राज्य बने.