जयपुर. इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना को लेकर सोमवार को राज्य के सभी 33 जिलों में लाभार्थी उत्सव का आयोजन किया गया. जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बटन दबाकर 14 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 60 करोड़ रुपए का लाभ हस्तांतरित किया. इस योजना से राजस्थान के 76 लाख परिवार लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने इस दौरान दस लाभार्थियों से संवाद भी किया.
इस दौरान कार्यक्रम में महंगाई राहत कैंपों और इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना पर आधारित एक वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गई. वहीं, कार्यक्रम में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी, ममता भूपेश, विधायक अमीन कागजी, गोपाल मीणा, अमित चाचान, मेयर मुनेश गुर्जर, सीएस उषा शर्मा, एसीएस अभय कुमार सहित अन्यजन मौजूद रहे.
-
जो कहा कर दिखाया
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देखिए! वादा निभाया
देश में सबसे सस्ते ₹500 में सिलेंडर दिलाने के वादे को निभाते हुए आज लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया।
एक बटन दबाकर महज चंद सेकेंडों में 14 लाख उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सीधे सब्सिडी हस्तांतरित की।… pic.twitter.com/jOEnulYCJY
">जो कहा कर दिखाया
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 5, 2023
देखिए! वादा निभाया
देश में सबसे सस्ते ₹500 में सिलेंडर दिलाने के वादे को निभाते हुए आज लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया।
एक बटन दबाकर महज चंद सेकेंडों में 14 लाख उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सीधे सब्सिडी हस्तांतरित की।… pic.twitter.com/jOEnulYCJYजो कहा कर दिखाया
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) June 5, 2023
देखिए! वादा निभाया
देश में सबसे सस्ते ₹500 में सिलेंडर दिलाने के वादे को निभाते हुए आज लाभार्थी उत्सव में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया।
एक बटन दबाकर महज चंद सेकेंडों में 14 लाख उपभोक्ताओं के बैंक खाते में सीधे सब्सिडी हस्तांतरित की।… pic.twitter.com/jOEnulYCJY
वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 1000 रुपए से गैस के दाम 500 कर देना बहुत बड़ी बात है और इसे एक गरीब व्यक्ति अच्छी तरह से समझता है. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा केवल दावे करती है, लेकिन कांग्रेस की सरकार किए वादों को निभाने में विश्वास करती है, जो दोनों पार्टियों में सबसे बड़ा अंदर है. सीएम ने कहा कि हम केंद्र की उज्ज्वला योजना में आने वाले लोगों को महज 500 रुपए में गैस सिलेंडर मुहैया करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें - इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना : सीएम गहलोत 14 लाख परिवारों के खातों में ट्रांसफर करेंगे 60 करोड़ रुपए
पीएम मोदी के अजमेर दौरे पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि सभी को उम्मीद थी कि अबकी पीएम ERCP की घोषणा कर के ही जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि राज्य में उनकी सरकार नहीं है. खैर, हम ऐसी चीजों पर विश्वास नहीं करते हैं. हमारा मानना है कि भले सरकार बदल जाए, लेकिन कोई भी योजना बंद नही होनी चाहिए. सीएम ने आम जनता को सरकार का माई बाप करार देते हुए कहा कि जनता जिसे आशीर्वाद देगी, सरकार तो उसी की बनती है.