दौसा: जिले के लालसोट उपखंड में स्थित ढोलावास क्षेत्र में बीते दिनों एक बुजुर्ग का शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बुजुर्ग द्वारा अपशब्द बोलने पर एक नाबालिग ने गला दबाकर उसकी हत्या की थी. पुलिस ने नाबालिग को निरुद्ध किया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि बुजुर्ग द्वारा अपशब्द बोलने से नाबालिग नाराज था. वह एक क्राइम सीरियल देखा करता था. उसी से उसको हत्या का आइडिया आया. नागालिग ने बुजुर्ग की हत्या के बाद शव को घर से करीब आधा किलोमीटर दूर एक नदी में पटक दिया.
लालसोट के एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि गत 28 जनवरी को स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग के शव को देखा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. उसकी शिनाख्त श्रीराम योगी (65) पुत्र छीतर योगी निवासी ढोलावास थाना राहुवास के रूप में हुई. वह वृद्धावस्था की पेंशन निकलवाने गया था. शाम तक नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन बुजुर्ग का कहीं पता नहीं चला. अगले दिन बुजुर्ग का शव घर से करीब आधा किलोमीटर की दूर पड़ा मिला.
पढ़ें: हत्या के बाद प्रभुलाल बन गया प्रेम सागर, दिल्ली में करने लगा ठेकेदारी, 57 साल बाद गिरफ्तार
बुजुर्ग को गाली देने की आदत थी: एडिशनल एसपी अग्रवाल ने बताया कि बुजुर्ग को गाली निकालने की आदत थी. ऐसे में सोमवार सुबह किसी बात को लेकर बुजुर्ग श्रीराम ने नाबालिग को गाली दे दी थी. बुजुर्ग द्वारा बोले गए अपशब्द नाबालिग को इतने नागवार गुजरे कि उसने शाम के समय बुजुर्ग का गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने गले में बंधे तोलिए से शव को घसीटकर मृतक के घर से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर ले जाकर पटक दिया. जिससे उसके ऊपर किसी को शक न हो.