कोटा : सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने कोटा रेल मंडल में कार्यरत एक रेलवे कर्मचारियों के खिलाफ डमी रूप से परीक्षा पास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही डमी कैंडिडेट के रूप में बैठने वाली महिला को भी आरोपी बनाया गया है. इसके अलावा रेलवे के अज्ञात अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगा है. साथ ही उनकी पड़ताल में सीबीआई की टीम ने करौली, कोटा और अलवर सहित कई जगह पर दबिश भी दी है.
इस मामले में आरोपी कोटा के सोगरिया रेलवे स्टेशन पर पॉइंट्स मैन की ड्यूटी करने वाली आशा मीणा है, जबकि उनकी जगह डमी कैंडिडेट के रूप में बैठने वाली महिला लक्ष्मी मीणा है. सीबीआई ने इस संबंध में प्रेस रिलीज साझा करते हुए बताया है कि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय से उन्हें एक शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसमें डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा पास करने का आरोप आशा मीणा पर लगा था. जिस पर उन्होंने मुकदमा दर्ज किया है.
इसमें रेलवे के कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें रेलवे के अज्ञात अधिकारियों पर मिली भगत कर रेलवे में नौकरी दिलवाने का आरोप लगा है. जिसमें डमी कैंडिडेट ने कूटरचित दस्तावेज, फोटो, नकली पहचान पत्र और उंगलियां के निशान का उपयोग किया गया है.
आपको बता दें कि इसी तरह के दूसरे मामले में एक व्यक्ति मनीष मीणा ने अपनी ही पत्नी सपना मीणा पर आरोप लगाया है कि वह डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा पास कर चुकी है. इस परीक्षा को पास करने के बाद उसने अपने पति को छोड़ दिया. इस शिकायत पर रेलवे ने सपना मीणा को निलंबित कर दिया है, साथ ही उसके खिलाफ जांच भी की जा रही है. कोटा रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि सोगरिया की पॉइंट्समैन आशा मीणा पहले से सस्पेंड है. इसी शिकायत पर अन्य कई कार्मिक निलंबित हैं. डमी कैंडिडेट की शिकायत के मामले में पहले से ही रेलवे भी अपनी इंक्वारी कर रहा है. इसी तरह सीबीआई भी जांच में जुटी है.