चित्तौड़गढ़ः उपराष्ट्रपति डॉ जगदीप धनखड़ 9 फरवरी को चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया आएंगे. वे यहां जाट समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 9 फरवरी को सुबह 10.10 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से डबोक हवाई अड्डा (उदयपुर) से प्रस्थान करके सुबह 10.45 बजे मातृकुंडिया पहुंचेंगे.
वे सुबह 11 बजे शिव मंदिर पहुंचेंगे और दर्शन करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे अखिल मेवाड़ क्षेत्रीय जाट महासभा को संबोधित करेंगे. बाद में दोपह 12.15 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे. जिला कलेक्टर ने उपराष्ट्रपति के जिले के प्रवास के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
पढ़ेंः उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, बोले- अंदर और बाहर कुछ ऐसी ताकतें, जो देश को विभाजित कर रही हैं
कलेक्टर ने आला अधिकारियों के साथ शुक्रवार को मातृकुंडिया में हेलीपैड स्थल, सभा स्थल, मंच एवं मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर ने आवश्यक तैयारियां पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही उन्होंने उपखंड अधिकारी राश्मी के कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की. बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय पाठक, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, भू अभिलेख रामचंद्र खटीक, उपखंड अधिकारी राशमी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित तहसीलदार आदि उपस्थित रहे.