ETV Bharat / state

उदयपुर सांसद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले- बनेगी भाजपा की सरकार - MP MANNA LAL RAWAT

उदयपुर सांसद मन्ना लाल रावत ने दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा में इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.

MP Manna Lal Rawat
सांसद मन्नालाल रावत (ETV Bharat Udaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2025, 1:47 PM IST

Updated : Jan 31, 2025, 1:54 PM IST

उदयपुर: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट एक फरवरी को पेश होगा. इस बजट को लेकर राजस्थान में भी खासी उम्मीदें जताई जा रही है. इस मामले में ईटीवी भारत ने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत से बातचीत की. उन्होंने बजट, उदयपुर के विकास, रेलवे आधारभूत ढांचे के विकास और दिल्ली चुनाव सहित कई मुद्दों पर बात की.

सांसद रावत ने कहा कि क्षेत्र में कौशल विकास और पर्यटन की संभावनाएं हैं. साथ ही यहां जल संरक्षण की भी प्रमुख समस्या है. इस पर ध्यान दिया जाएगा. क्षेत्र में नई रेल लाइनों के सर्वे का काम चल रहा है. नई रेल लाइनें बिछाने का काम भी प्रगति पर है. सांसद रावत ने बताया कि उन्हें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र में नीमच-बड़ी सादड़ी, नाथद्वारा-नाथद्वारा टाउन और देवगढ़ मदरिया नाथद्वारा रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है. इसी प्रकार देवगढ़-बर और नीमच-कोटा नई लाइन सर्वे कार्य प्रगति पर है. वंदे भारत सहित नई रेल सेवाओं की शुरुआत, विस्तार और रेलों के स्टॉपेज की जांच के लिए सम्बंधित निदेशालय को निर्देश दे दिए गए हैं.

सांसद मन्नालाल रावत से बातचीत (ETV Bharat Udaipur)

पढ़ें: केंद्रीय बजट से दक्षिणी राजस्थान के लोगों को बड़ी उम्मीदें, रेल और फ्लाइट कनेक्टिविटी से लेकर रोजगार की मांग

रावत ने कांग्रेस पर उठाए सवाल: उदयपुर सांसद ने कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. इसलिए वे सिर्फ विरोध कर रहे हैं. जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार पर विश्वास जताया है. केंद्र की सरकार जनता के काम कर रही है. इसलिए कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा उठाने को नहीं बचा.

दिल्ली चुनाव पर क्या बोला सांसद ने: रावत ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा इस बार ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. रावत ने कहा कि अब लोगों को भी समझ में आ गया है और वहां मौजूद हमारे पार्टी के सभी सांसद भी तय कर रहे हैं कि कब तक आम आदमी पार्टी फ्री की चीजें बताकर लोगों को भ्रमित करने का काम करेगी. इस बार लोगों की सुरक्षा और अवैध रूप से घुस आए रोहिंग्या पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल ने जितने वादे जनता से किए थे, वे धरातल पर नहीं उतरे.

उदयपुर: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट एक फरवरी को पेश होगा. इस बजट को लेकर राजस्थान में भी खासी उम्मीदें जताई जा रही है. इस मामले में ईटीवी भारत ने उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत से बातचीत की. उन्होंने बजट, उदयपुर के विकास, रेलवे आधारभूत ढांचे के विकास और दिल्ली चुनाव सहित कई मुद्दों पर बात की.

सांसद रावत ने कहा कि क्षेत्र में कौशल विकास और पर्यटन की संभावनाएं हैं. साथ ही यहां जल संरक्षण की भी प्रमुख समस्या है. इस पर ध्यान दिया जाएगा. क्षेत्र में नई रेल लाइनों के सर्वे का काम चल रहा है. नई रेल लाइनें बिछाने का काम भी प्रगति पर है. सांसद रावत ने बताया कि उन्हें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि उदयपुर संसदीय क्षेत्र में नीमच-बड़ी सादड़ी, नाथद्वारा-नाथद्वारा टाउन और देवगढ़ मदरिया नाथद्वारा रेल लाइन का कार्य प्रगति पर है. इसी प्रकार देवगढ़-बर और नीमच-कोटा नई लाइन सर्वे कार्य प्रगति पर है. वंदे भारत सहित नई रेल सेवाओं की शुरुआत, विस्तार और रेलों के स्टॉपेज की जांच के लिए सम्बंधित निदेशालय को निर्देश दे दिए गए हैं.

सांसद मन्नालाल रावत से बातचीत (ETV Bharat Udaipur)

पढ़ें: केंद्रीय बजट से दक्षिणी राजस्थान के लोगों को बड़ी उम्मीदें, रेल और फ्लाइट कनेक्टिविटी से लेकर रोजगार की मांग

रावत ने कांग्रेस पर उठाए सवाल: उदयपुर सांसद ने कांग्रेस पार्टी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. इसलिए वे सिर्फ विरोध कर रहे हैं. जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी सरकार पर विश्वास जताया है. केंद्र की सरकार जनता के काम कर रही है. इसलिए कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा उठाने को नहीं बचा.

दिल्ली चुनाव पर क्या बोला सांसद ने: रावत ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में भाजपा इस बार ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. रावत ने कहा कि अब लोगों को भी समझ में आ गया है और वहां मौजूद हमारे पार्टी के सभी सांसद भी तय कर रहे हैं कि कब तक आम आदमी पार्टी फ्री की चीजें बताकर लोगों को भ्रमित करने का काम करेगी. इस बार लोगों की सुरक्षा और अवैध रूप से घुस आए रोहिंग्या पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'आप' नेता अरविंद केजरीवाल ने जितने वादे जनता से किए थे, वे धरातल पर नहीं उतरे.

Last Updated : Jan 31, 2025, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.