जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सोशल मीडिया पर माहौल बनाकर राजनीति कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए जनता को गुमराह करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए बकायदा एक पूरी टीम काम कर रही है. सरकार सोशल मीडिया पर लोगों को गुमराह करने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है.
वहीं गहलोत ने कहा कि लेकिन साहित्यकार, पत्रकार, वैज्ञानिक आदि विद्वान लोग इन हरकतों को समझ चुके हैं. हाल ही में 540 लोगों ने देश के हालातों पर पत्र लिखा है. हमें चिंतन करने की आवश्यकता है कि देश आखिर किस दिशा में जा रहा है. अनुच्छेद- 370 हटाने के बाद राष्ट्र में राष्ट्रीयता की भावना पैदा हो गई है, ऐसा माहौल बनाया जा रहा है. जबकि जो लीडर होता है. उसे सामने आकर जनता को हकीकत से रूबरू करवाना चाहिए.
यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार ने जारी की 43 IPS अधिकारियों की तबादला सूची, जानें कौन कहां
साथ ही सीएम ने कहा कि जनता को सही बात भी बतानी चाहिए, नहीं तो जनता आज नहीं तो कल सब कुछ समझ जाएगी. राष्ट्र के हालातों से जनता को रूबरू कराने के लिए लीडरशिप का गुण भी होना चाहिए. जो माहौल बनाकर राजनीति देश में की जा रही है, वह जनता के लिए और राष्ट्र के हित में काफी घातक है.