जयपुर. पश्चिम राजस्थान में पानी की समस्याओं को लेकर सीएम गहलोत आज पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ में उच्च स्तरीय बैठक करेंगे. बैठक में फिरोजपुर फीडर की रिलाइनिंग के प्रस्ताव तैयार करने के लिए पंजाब सरकार से आग्रह किया जाएगा , ताकि गंगनहर प्रणाली और भाखड़ा नहर प्रणाली को पूरा पानी मिल सके. इस फीडर के जीणोद्धार से दोनों राज्यों के काश्तकारों का समय पर पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सकेगा. इस बैठक में पंजाब में स्थित इंदिरा गांधी फीडर और सरहिंद फीडर की रिलाइनिंग के कार्य के लिए हुए समझौते के क्रियान्वयन के लिए भी पंजाब सरकार से आग्रह किया जाएगा.
बैठक में हरिके पर स्थित हैंड रेगुलेटर की क्षमता बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी. ताकि इंदिरा गांधी नहर तंत्र की पूर्ण क्षमता का उपयोग हो सके और बरसात के मौसम में पाकिस्तान जाने वाले व्यर्थ पानी का उयोग किया जा सके. साथ ही पंजाब साथ ही पंजाब से आने वाले प्रदूषित जल की समस्या के साथ ही राजस्थान के हिस्से के शेष 0.60 एमएएफ जल को प्राप्त करने पर भी चर्चा होगी.
इस दौरे में मुख्यमंत्री साथ मुख्य सचिव डीबी गुप्ता भी मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही चंडीगढ़ में ही आज सीएम गहलोत नशीले पदार्थ के विरुद्ध संयुक्त रणनीति के लिए होने वाली उत्तर क्षेत्रीय राज्यों के मुख्यमंत्रियों के संबंध में बैठक में भी भाग लेंगे , बैठक में हरियाणा , पंजाब , हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड , दिल्ली के मुख्यमंत्री और जम्मू कश्मीर चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश की प्रतिनिधि शामिल होंगे.