ETV Bharat / state

'...सभी जवानों के शौर्य, साहस और वीरता को नमन' पुंछ हमले पर CM भजनलाल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि - Poonch terror attack

पुंछ जिले में सेना की गाड़ियों पर आतंकवादियों के हमले में 4 सैनिक शहीद हो गए. शहीद हुए जवानों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

पुंछ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला
पुंछ में सेना के काफिले पर आतंकी हमला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 12:59 PM IST

जयपुर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ियों पर आतंकवादियों ने घात लगा कर हमला किया. इस हमले में 4 सैनिक शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए. आतंकियों के इस हमले में शहीद हुए सैनिकों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि पुंछ में आतंकवादियों के हमले में भारत की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों के शौर्य, साहस और वीरता को नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि.'

ये किया पोस्ट : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'पुंछ में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले में मां भारती की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों के शौर्य, साहस और वीरता को नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि. राष्ट्र रक्षार्थ आपका बलिदान अतुल्य है. हम आपकी वीरता और राष्ट्र सेवा भाव के समक्ष श्रद्धावनत हैं. प्रभु श्री राम घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें'.

पढ़ें. Watch : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों का सेना के दो वाहनों पर हमला, चार जवान शहीद, कई घायल

ये हुई घटना : बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया है. इस आतंकी हमले में 4 सैनिक शहीद हो गए और तीन घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के फ्रंट पीएएफएफ ने ली है. सुरक्षाबल आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं. हमला गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सुरनकोट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर हुआ था.

जयपुर. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना की गाड़ियों पर आतंकवादियों ने घात लगा कर हमला किया. इस हमले में 4 सैनिक शहीद हो गए और तीन अन्य घायल हो गए. आतंकियों के इस हमले में शहीद हुए सैनिकों को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि पुंछ में आतंकवादियों के हमले में भारत की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों के शौर्य, साहस और वीरता को नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि.'

ये किया पोस्ट : सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 'पुंछ में आतंकवादियों के कायरतापूर्ण हमले में मां भारती की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों के शौर्य, साहस और वीरता को नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि. राष्ट्र रक्षार्थ आपका बलिदान अतुल्य है. हम आपकी वीरता और राष्ट्र सेवा भाव के समक्ष श्रद्धावनत हैं. प्रभु श्री राम घायल जवानों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें'.

पढ़ें. Watch : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों का सेना के दो वाहनों पर हमला, चार जवान शहीद, कई घायल

ये हुई घटना : बता दें कि गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया है. इस आतंकी हमले में 4 सैनिक शहीद हो गए और तीन घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के फ्रंट पीएएफएफ ने ली है. सुरक्षाबल आतंकवादियों की तलाश कर रहे हैं. हमला गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे सुरनकोट पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में ढेरा की गली और बुफलियाज के बीच धत्यार मोड़ पर हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.