जयपुर. तीन दिवसीय आईटी दिवस 2023 का आगाज रविवार शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टैक रन को हरी झंडी दिखाकर किया. कार्यक्रम में आए मिलिंद सोमन ने भी युवाओं का उत्साह बढ़ाया. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि आने वाला समय सूचना प्रोद्यौगिकी का ही है.
टैक रन में शामिल युवाओं में सीएम गहलोत और अभिनेता मिलिंद सोमन का क्रेज इस कदर सिर चढ़ कर बोल रहा था कि जैसे ही सीएम ने रन को हरी झंडी दिखाई, बड़ी संख्या में युवा दौड़ना भूलकर सीएम के मंच के सामने आकर खड़े हो गए. साथ ही युवा जिंदाबाद के नारे लगाने लगे. सीएम गहलोत ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार करते हुए रन में शामिल होने के लिए कहा. यहां तक कि कार्यक्रम में मौजूद अभिनेता मिलिंद सोमन को भी उन्हें याद दिलाना पड़ा कि वो रन में शामिल होने के लिए आए हैं, इसलिए यहां खड़े रहने की जगह दौड़ लगाएं. पांच किलोमीटर की ये रन जवाहर कला केंद्र से शुरू होकर तख्तेशाही रोड तक पहुंची और वहां से यू टर्न लेती हुई कॉमर्स कॉलेज पर समाप्त हुई.
पढ़ें. Jodhpur International Theater Festival : सीएम गहलोत ने किया उद्घाटन, नाटक 'भूमि' का हुआ मंचन
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने आईटी डे में भाग ले रहे प्रतिभागियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि इसके आयोजन से प्रौद्योगिकी के लिए पॉजिटिव माहौल तैयार हुआ है. युवाओं में भी आयोजन को लेकर अलग उत्साह है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ई-गवर्नेंस की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसके तहत सभी जिलों में विभागीय अधिकारियों को लैपटॉप-टेबलेट देने का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री गहलोत ने इस मौके पर जवाहर कला केंद्र में बनाए गए ‘स्मार्ट विलेज‘ का अवलोकन किया. गहलोत ने कस्टम हायरिंग केन्द्रों की ओर से किसानों को दिए जाने वाले ड्रोन से कीटनाशक छिड़काव और जैविक खाद उत्पादन प्रक्रिया के डेमो, सेनिटरी पैड बनाने वाले स्टार्ट-अप के स्टॉल का भी अवलोकन किया.