ETV Bharat / state

International Vaish Mahasammelan : देश की अर्थव्यवस्था में वैश्य समाज का योगदान महत्वपूर्ण - मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 10:45 PM IST

जयपुर में अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के अवसर पर असाधारण (International Vaish Mahasammelan) कार्य करने वाली वैश्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैश्य समाज के कार्यों से नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी.

International Vaish Mahasammelan
International Vaish Mahasammelan

जयपुर. राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे. सीएम ने सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली वैश्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया और बधाई दी. सीएम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में वैश्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैश्य समाज ने अपनी उद्यमशीलता से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है. आजादी के आंदोलन में जमना लाल बजाज और जी.डी. बिरला जैसी अनेक विभूतियों ने महात्मा गांधी के साथ मिलकर कार्य किया. अकाल जैसी प्राकृतिक आपदाओं में वैश्य समाज ने सदैव आगे बढ़कर राहत कार्यों में सहयोग दिया है.

पढ़ें. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: गहलोत बोले- पार्टी के लिए कौन, कितना समर्पित यह पता चलेगा

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन : उन्होंने कहा कि आज वैश्य समाज के लोग भारत के हर कोने में फैले हुए हैं. राजस्थान से निकले औद्योगिक घरानों ने देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. इन उद्योगपतियों ने अपने मूल क्षेत्रों से भी अपना जुड़ाव निरंतर बनाए रखा है, उनकी उन्नति के लिए कार्य किए हैं. गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य में सर्वश्रेष्ठ कोरोना प्रबंधन हुआ. कोई भूखा न सोए के संकल्प के साथ जरूरतमंदों के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं समाजसेवियों के सहयोग से उपलब्ध कराई गईं. इसमें वैश्य समाज ने भी आगे बढ़कर उल्लेखनीय कार्य किया.

सामाजिक सुरक्षा का अधिकार : मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पूर्व में खाद्य, शिक्षा, सूचना एवं रोजगार के अधिकार आमजन को कानून बनाकर दिए गए हैं. इसी प्रकार देश में आमजन को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार कानून बनाकर दिया जाना चाहिए. वर्तमान में राजस्थान में लगभग 1 करोड़ वृद्धजनों, विधवाओं, निःशक्तजनों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन दी जा रही है. इसी तरह केन्द्र सरकार को भी एक समान सामाजिक सुरक्षा नीति बनाकर पूरे देश में लागू करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को समान रूप से सामाजिक एवं आर्थिक संबल मिल सके.

पढ़ें. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वतन भेजने वाले अमित लाठ को राष्ट्रपति से सम्मान

10 लाख तक का इलाज फ्री : गहलोत ने कहा कि राजस्थान आज सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है. केन्द्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार 11.04 फीसदी की विकास दर के साथ राज्य पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. आज पूरे देश में राज्य सरकार की योजनाएं चर्चा का विषय है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है. इस योजना के तहत प्रदेशवासियों के लिए 10 लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क कर दिया गया है. लीवर, किडनी ट्रांसप्लांट एवं कोक्लियर इम्प्लांट सहित अन्य अंग प्रत्यारोपण वाले उपचारों में 10 लाख रुपये की सीमा समाप्त कर दी गई है. पूरा खर्चा राज्य सरकार वहन कर रही है. आमजन के लिए आईपीडी-ओपीडी उपचार, सभी प्रकार की दवाइयां और महंगी जांचें निःशुल्क कर दी गई हैं. साथ ही प्रदेशवासियों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है.

प्रतिभाओं को सम्मानित : विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली वैश्य समाज की प्रतिभाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मेलन में सम्मानित किया. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी वर्गों को लाभान्वित करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार की ओर से प्रदेश में उद्योग स्थापित करने, निवेश बढ़ाने और युवाओं को इस क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए अहम निर्णय लिए जा रहे हैं.

जयपुर. राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में रविवार को आयोजित अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे. सीएम ने सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली वैश्य समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया और बधाई दी. सीएम ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में वैश्य समाज का महत्वपूर्ण योगदान है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वैश्य समाज ने अपनी उद्यमशीलता से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाई है. आजादी के आंदोलन में जमना लाल बजाज और जी.डी. बिरला जैसी अनेक विभूतियों ने महात्मा गांधी के साथ मिलकर कार्य किया. अकाल जैसी प्राकृतिक आपदाओं में वैश्य समाज ने सदैव आगे बढ़कर राहत कार्यों में सहयोग दिया है.

पढ़ें. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: गहलोत बोले- पार्टी के लिए कौन, कितना समर्पित यह पता चलेगा

अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन : उन्होंने कहा कि आज वैश्य समाज के लोग भारत के हर कोने में फैले हुए हैं. राजस्थान से निकले औद्योगिक घरानों ने देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. इन उद्योगपतियों ने अपने मूल क्षेत्रों से भी अपना जुड़ाव निरंतर बनाए रखा है, उनकी उन्नति के लिए कार्य किए हैं. गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान राज्य में सर्वश्रेष्ठ कोरोना प्रबंधन हुआ. कोई भूखा न सोए के संकल्प के साथ जरूरतमंदों के लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्थाएं समाजसेवियों के सहयोग से उपलब्ध कराई गईं. इसमें वैश्य समाज ने भी आगे बढ़कर उल्लेखनीय कार्य किया.

सामाजिक सुरक्षा का अधिकार : मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में पूर्व में खाद्य, शिक्षा, सूचना एवं रोजगार के अधिकार आमजन को कानून बनाकर दिए गए हैं. इसी प्रकार देश में आमजन को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार कानून बनाकर दिया जाना चाहिए. वर्तमान में राजस्थान में लगभग 1 करोड़ वृद्धजनों, विधवाओं, निःशक्तजनों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत पेंशन दी जा रही है. इसी तरह केन्द्र सरकार को भी एक समान सामाजिक सुरक्षा नीति बनाकर पूरे देश में लागू करनी चाहिए, ताकि जरूरतमंदों को समान रूप से सामाजिक एवं आर्थिक संबल मिल सके.

पढ़ें. यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वतन भेजने वाले अमित लाठ को राष्ट्रपति से सम्मान

10 लाख तक का इलाज फ्री : गहलोत ने कहा कि राजस्थान आज सभी क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है. केन्द्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार 11.04 फीसदी की विकास दर के साथ राज्य पूरे देश में दूसरे स्थान पर है. आज पूरे देश में राज्य सरकार की योजनाएं चर्चा का विषय है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के माध्यम से आमजन को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति मिली है. इस योजना के तहत प्रदेशवासियों के लिए 10 लाख रुपये तक का इलाज निःशुल्क कर दिया गया है. लीवर, किडनी ट्रांसप्लांट एवं कोक्लियर इम्प्लांट सहित अन्य अंग प्रत्यारोपण वाले उपचारों में 10 लाख रुपये की सीमा समाप्त कर दी गई है. पूरा खर्चा राज्य सरकार वहन कर रही है. आमजन के लिए आईपीडी-ओपीडी उपचार, सभी प्रकार की दवाइयां और महंगी जांचें निःशुल्क कर दी गई हैं. साथ ही प्रदेशवासियों को 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी दिया जा रहा है.

प्रतिभाओं को सम्मानित : विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाली वैश्य समाज की प्रतिभाओं को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मेलन में सम्मानित किया. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी वर्गों को लाभान्वित करने के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार की ओर से प्रदेश में उद्योग स्थापित करने, निवेश बढ़ाने और युवाओं को इस क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए अहम निर्णय लिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.