ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : जयपुर की हॉट सीट कही जा रही सिविल लाइंस में मंत्री प्रताप सिंह को गोपाल शर्मा से मिली शिकस्त - Rajasthan Hindi News

Jaipur, Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Assembly Election Result 2023, जयपुर की हॉट सीट कही जा रही सिविल लाइंस विधानसभा पर बीजेपी कैंडिडेट गोपाल शर्मा ने कैबिनेट मिनिस्टर रहे प्रताप सिंह खाचरियावास को 28,329 वोट से शिकस्त दी. अपनी जीत को जनता को समर्पित करते हुए गोपाल शर्मा ने जनता को मां बताया और उनके लिए बेटे की तरह काम करने की बात कही.

BJP Gopal Sharma
BJP Gopal Sharma
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 10:02 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 2:22 PM IST

क्या कहा गोपाल शर्मा ने, सुनिए...

जयपुर. सिविल लाइंस विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में गोपाल शर्मा ने अपनी जीत को जनता की शक्ति की जीत बताते हुए कहा कि जिस जनता में शक्ति भरी है राजतिलक करने की, उस जनता में शक्ति भरी है मुकुट उतार लेने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत माता की आराधना जिस ढंग से हो रही है, ये जीत उसकी है. जहां तक जयपुर में प्रधानमंत्री के रोड शो का सवाल है तो प्रधानमंत्री का न सिर्फ रोड शो, बल्कि उनकी ओर से उठाए गए सभी कदम बीजेपी के पक्ष में रहे. क्योंकि वो जो भी कर रहे हैं भारत माता के लिए कर रहे हैं.

हालांकि, सिविल लाइंस विधानसभा सीट पर उतरे कांग्रेस और बीजेपी के दोनों ही प्रत्याशी भैरोंसिंह शेखावत और राम के नाम पर वोट मांग रहे थे. इस पर गोपाल शर्मा ने कहा कि अब उनकी क्या आलोचना करें, चुनाव निपट गया. प्रताप सिंह भैरोंसिंह शेखावत के भतीजे लगते हैं, इसलिए उनके खिलाफ ज्यादा बोलना उचित नहीं लगता. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जनता मां है और उनके लिए वे बेटे की तरह काम करेंगे.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election Result 2023 : अर्चना शर्मा को लगातार तीसरी बार हराकर कालीचरण सराफ फिर बने विधायक

आपको बता दें कि सिविल लाइंस विधानसभा सीट को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चाएं तेज हो चली थीं. इसे सेंसिटिव भी बताया जा रहा था, साथ ही गोपाल शर्मा ने पुलिस प्रशासन से 2 दिन पहले ही सिक्योरिटी भी मांगी थी. वहीं, रविवार को जब मतगणना शुरू हुई, उस दौरान भी यहां विशेष व्यवस्था की गई और नीला पर्दा लगाकर मतगणना कक्ष को कवर किया गया. मतगणना की शुरुआत में पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की समस्या सामने आई थी, जिसकी जांच भी की गई.

क्या कहा गोपाल शर्मा ने, सुनिए...

जयपुर. सिविल लाइंस विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में गोपाल शर्मा ने अपनी जीत को जनता की शक्ति की जीत बताते हुए कहा कि जिस जनता में शक्ति भरी है राजतिलक करने की, उस जनता में शक्ति भरी है मुकुट उतार लेने की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत माता की आराधना जिस ढंग से हो रही है, ये जीत उसकी है. जहां तक जयपुर में प्रधानमंत्री के रोड शो का सवाल है तो प्रधानमंत्री का न सिर्फ रोड शो, बल्कि उनकी ओर से उठाए गए सभी कदम बीजेपी के पक्ष में रहे. क्योंकि वो जो भी कर रहे हैं भारत माता के लिए कर रहे हैं.

हालांकि, सिविल लाइंस विधानसभा सीट पर उतरे कांग्रेस और बीजेपी के दोनों ही प्रत्याशी भैरोंसिंह शेखावत और राम के नाम पर वोट मांग रहे थे. इस पर गोपाल शर्मा ने कहा कि अब उनकी क्या आलोचना करें, चुनाव निपट गया. प्रताप सिंह भैरोंसिंह शेखावत के भतीजे लगते हैं, इसलिए उनके खिलाफ ज्यादा बोलना उचित नहीं लगता. इस दौरान उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि जनता मां है और उनके लिए वे बेटे की तरह काम करेंगे.

पढ़ें : Rajasthan Assembly Election Result 2023 : अर्चना शर्मा को लगातार तीसरी बार हराकर कालीचरण सराफ फिर बने विधायक

आपको बता दें कि सिविल लाइंस विधानसभा सीट को लेकर बीते कुछ दिनों से चर्चाएं तेज हो चली थीं. इसे सेंसिटिव भी बताया जा रहा था, साथ ही गोपाल शर्मा ने पुलिस प्रशासन से 2 दिन पहले ही सिक्योरिटी भी मांगी थी. वहीं, रविवार को जब मतगणना शुरू हुई, उस दौरान भी यहां विशेष व्यवस्था की गई और नीला पर्दा लगाकर मतगणना कक्ष को कवर किया गया. मतगणना की शुरुआत में पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की समस्या सामने आई थी, जिसकी जांच भी की गई.

Last Updated : Dec 4, 2023, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.