जयपुर. प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के अलग-अलग रूट है. जहां प्रदेश में गांजे की तस्करी, भांग की तस्करी और डोडा पोस्ट की तस्करी अलग-अलग रूट से की जा रही है. इसके साथ ही इन मादक पदार्थों की खपत के एरिया भी अलग-अलग हैं.
पढ़े:सरकार' के 1 साल : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के कामों का लेखा-जोखा, बस एक नजर में
जिन्हें चिन्हित कर सीआईडी सीबी टीम धरपकड़ की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. गांजे की सर्वाधिक तस्करी राजधानी जयपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में की जा रही है. वही भांग की सबसे ज्यादा तस्करी टोंक और सवाई माधोपुर के क्षेत्र में की जा रही है. तमाम क्षेत्रों को ध्यान में रखते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त बड़े तस्करों पर नकेल कसी जा रही है .