जयपुर. झुंझुनू के स्कूल में बच्चों से कुकर्म के बाद अब चुरू तहसील क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में भी बच्चियों से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. झुंझुनू और चूरू जिले के सरकारी स्कूलों में हुए इस तरह के मामलों को राज्य बाल संरक्षण आयोग ने प्रसंज्ञान में लिया है.
बाल आयोग ने झुंझुनू के सैनिक स्कूल के मामले में तीन सदस्यों की कमिटी को गठित कर दिया है. वहीं, बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने भी बुधवार को झुंझुनू जिले के सैनिक स्कूल में जाकर बच्चों से मामले की जांच की. बेनीवाल ने बताया कि स्कूल का शिक्षक जबरदस्ती हॉस्टल के बच्चों को अपने पास बुलाकर अश्लील हरकतें करता था.
संगीता बेनीवाल ने कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और इसमें जो भी लिप्त होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. बेनीवाल ने कहा कि बच्चों को न्याय दिलाया जाएगा. उधर, मंगलवार को चूरू तहसील क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में बच्चियों से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है.
पढ़ें- बच्चों से कुकर्म करने वालों को मिलेगी सख्त सजा : संगीता बेनीवाल
इस मामले पर बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने कहा कि पुलिस और जिला कलेक्टर के माध्यम से मामले की तफ्तीश की जाएगी. बेनीवाल ने कहा कि जरूरत पड़ी तो उस मामले में भी कमिटी गठित की जाएगी. दरअसल, यहां कार्यरत रतनगढ़ निवासी कुंतक साखोलिया कुंड में डालने की धमकी देकर 14 बच्चियों के साथ लंबे समय से अश्लील हरकतें कर रहा था.
वहीं, इस मामले में पीड़ित बच्चियों में से एक ने हिम्मत कर शनिवार को अपनी मां को इस बारे में बताया. जिसके बाद सैकड़ों लोग आक्रोशित लोगों ने स्कूल के बाहर जमा होकर आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की है.