जयपुर. राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ, जनता जल, प्रांतीय नल मजदूर यूनियन इंटेक, राजस्थान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और तकनीकी संघ ने एचईडी प्रमुख सचिव संदीप वर्मा से समस्याओं को लेकर लंबी मंत्रणा की. संगठनों के पदाधिकारियों का कहना है कि एक लंबे समय बाद विभाग कर्मचारियों की समस्याओं पर लंबी चर्चा हुई है और हमें आशा है कि आने वाले दिनों में हमारी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा.
राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव ने बताया जिन मांगों को लेकर काफी साल से असमंजस था और आंदोलन किए जा रहे थे, उन समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा हुई, प्रमुख शासन सचिव संदीप वर्मा ने इन समस्याओं के जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है. दो-तीन बिंदुओं पर जल्द ही आदेश जारी हो सकता है.
कुलदीप यादव ने बताया कि पीएचईडी प्रमुख सचिव संदीप वर्मा ने हमारी मांगों के एक-एक बिंदु पर सकारात्मक रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि पहले जो समस्या आई है, इनको देखकर चर्चा की जाएगी. पहले विभाग का जो रेवेन्यू बाकी पड़ा है, उसके लिए काम करें और विभाग का रेवेन्यू जमा करें. आगे की मीटिंग में आपकी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. यादव ने कहा कि साथ ही राजस्थान एकीकृत कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने भी बताया कि प्रमुख सचिव से जो वार्ता हुई, उसमें प्रमुख सचिव का रुख सकारात्मक था. जनता जल योजना के मामले में कोई ना कोई निर्णय लेने की बात प्रमुख शासन सचिव ने कही है. जनता जल के प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद राय ने कहा कि सचिव वर्मा ने हमें उम्र में छूट देने का आश्वासन दिया है.
उन्होंने कहा कि साल 2017 में जो नियुक्ति निकली थी, उसके लिए साल 2017 तक के अनुभव और जनता जल योजना के लिए नियमों में संशोधन का भी प्रमुख सचिव ने पूरा आश्वासन दिया है. प्रहलाद राय ने कहा कि हनुमानगढ़ बीकानेर और श्रीगंगानगर के लिए जल्द ही पेमेंट भी इश्यू हो जाएगा.
जल भवन में इस दौरान बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे, उन्होंने चीफ इंजीनियर के खिलाफ की नारेबाजी भी की. जल भवन में कर्मचारियों ने शहीदों को भी श्रद्धांजलि दी और पाकिस्तान द्वारा किये गए इस कृत्य की निंदा भी की.