जयपुर. विधानसभा सत्र शुरू होने के 3 दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की. यह शिष्टाचार भेंट करीब 50 मिनट तक चली और इस दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनके बीच चर्चा हुई.
मुलाकात के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में उच्च शिक्षा में चल रहे कार्य को लेकर चर्चा की. वहीं, राजभवन में पिछले दिनों हुई कुलपति समन्वय समिति की बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई और जो निष्कर्ष निकाला गया. उससे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी अवगत कराया गया. वहीं, प्रदेश के सरकारी विश्वविद्यालय में खाली चल रहे पदों को भी जल्द से जल्द भरे जाने को लेकर मुख्यमंत्री से कहा गया.
संविधान दिवस पर राजभवन में होगा ये आयोजन
राज्यपाल मिश्र ने मुख्यमंत्री गहलोत को बताया कि मंगलवार को राजभवन में संविधान दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा. साथ ही राजभवन में मंगलवार सुबह 11 बजे 70 लोगों की ओर से राज्यपाल के समक्ष भारतीय संविधान की उद्देशिका और मौलिक कर्तव्यों का वाचन किया जाएगा.