जयपुर. सर्दियों के मौसम की शुरुआत होते ही जयपुर के आमेर की हाथी सवारी के समय में बदलाव किया जा रहा है. हाथी सवारी का समय सुबह 8 से 12 बजे तक रहेगा. सर्दी के मौसम में पर्यटकों की सुविधाओं को देखते हुए आमेर महल अधीक्षक ने हाथी राइडिंग के समय में बदलाव किया है.
बता दें कि सुबह 4 घंटे की एलीफेंट राइडिंग के बाद हाथियों को चारा खिलाने और आराम करने का समय रहेगा. वहीं दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रोटेशन पर काम किए हुए हाथी पर बाहर या हाथी गांव में राइटिंग कराने पर प्रतिबंध रहेगा. 12 बजे से 3 बजे तक कोई भी हाथी मालिक हाथी गांव में या बाहर निजी फार्म में एलीफेंट राइडिंग कराते हुए पाया गया तो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 और हाथी गाइडलाइन 2008 के नियमों के तहत उसके खिलाफ वाद प्रस्तुत किया जाएगा.
यह भी पढ़ें. जयपुरः घाटे से बाहर नहीं निकल रहा राजस्थान पर्यटन विकास निगम
जिसका हाथी मालिक स्वयं जिम्मेदार होगा. गर्मियों में हाथी सवारी का समय सुबह 7 से 11 बजे तक रहता है. तेज गर्मी के चलते हाथी राइडिंग का समय सुबह जल्दी ही रहता है. जबकि सर्दियों में इस समय को बदलकर 8 बजे से शुरू किया जाता है. दरअसल आमेर महल में देश-विदेश से रोजाना हजारों की संख्या में सैलानी विजिट करने पहुंचते हैं.
यह भी पढ़ें. बकाया कृषि और घरेलू कनेक्शन जल्द जारी करें डिस्कॉम : ऊर्जा मंत्री बीड़ी कल्ला
हाथी सवारी के लिए सुबह से ही देशी-विदेशी सैलानी लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. वहीं अक्टूबर से ही टूरिस्ट सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है. टूरिस्ट सीजन में यहां पर्यटको की काफी भीड़ देखने को मिलती है.