ETV Bharat / state

RAS मेंस परीक्षा आगे बढ़ाने पर अभ्यर्थियों ने जताया सीएम का आभार, कार से उतरकर सीएम ने स्वीकार किया अभिवादन - मुख्यमंत्री भजनलाल

प्रदेश की भजनलाल सरकार ने आरएएस अभ्यर्थियों की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को स्वीकार कर लिया है. अभ्यर्थियों ने मांग पूरी होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल का भाजपा कार्यालय पहुंच आभार जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2024, 8:16 PM IST

अभ्यर्थियों ने जताया सीएम का आभार

जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से RAS मेंस परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को गुरुवार को भजनलाल सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सीएम भजनलाल ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में RAS मेंस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से दी गई सौगात के बाद आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार जताने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान विधायक दल की बैठक लेने पार्टी मुख्यालय पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने कारगेट से उतर कर अभ्यर्थियों के अभिनन्दन को स्वीकार किया.

कैबिनेट की बैठक में लिया निर्णय : बता दें की राजस्थान में आरएएस मेंस परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर पिछले कई दिनों से RAS अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा था. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए भूख हड़ताल तक की. अभ्यर्थियों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गुरूवार को अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में परीक्षा की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.

भजनलाल सरकार
अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भजनलाल से मुलाकात की

इसे भी पढ़ें-भजनलाल कैबिनेट की बैठक, पूर्ववर्ती सरकार के 6 महीने के फैसलों की होगी समीक्षा, RAS भर्ती परीक्षा तिथि आगे बढ़ी

परीक्षा की तिथि बढ़ाने के बाद आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर सीएम भजनलाल से मुलाकात की और इस फैसले को लेकर आभार जताया. इतना ही नहीं विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए जब सीएम भजनलाल शर्मा भाजपा मुख्यालय पहुंचे तो इस दौरान बड़ी संख्या में RAS अभ्यर्थी पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्रित हो गए. जैसे ही सीएम भजनलाल शर्मा का कारगेट पार्टी मुख्यालय के बाहर पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने जमकर सीएम भजनलाल शर्मा के समर्थन में नारेबाजी की. अभ्यर्थियों के उत्साह को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा कारगेट से उतरे और अभ्यर्थियों के अभिनंदन को स्वीकार किया. इसके बाद सीएम विधायक दल की बैठक लेने के लिए पार्टी मुख्यालय के अंदर पहुंचे.

अभ्यर्थियों ने जताया सीएम का आभार

जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से RAS मेंस परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को गुरुवार को भजनलाल सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सीएम भजनलाल ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में RAS मेंस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से दी गई सौगात के बाद आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार जताने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान विधायक दल की बैठक लेने पार्टी मुख्यालय पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने कारगेट से उतर कर अभ्यर्थियों के अभिनन्दन को स्वीकार किया.

कैबिनेट की बैठक में लिया निर्णय : बता दें की राजस्थान में आरएएस मेंस परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर पिछले कई दिनों से RAS अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा था. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए भूख हड़ताल तक की. अभ्यर्थियों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गुरूवार को अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में परीक्षा की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.

भजनलाल सरकार
अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भजनलाल से मुलाकात की

इसे भी पढ़ें-भजनलाल कैबिनेट की बैठक, पूर्ववर्ती सरकार के 6 महीने के फैसलों की होगी समीक्षा, RAS भर्ती परीक्षा तिथि आगे बढ़ी

परीक्षा की तिथि बढ़ाने के बाद आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचकर सीएम भजनलाल से मुलाकात की और इस फैसले को लेकर आभार जताया. इतना ही नहीं विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए जब सीएम भजनलाल शर्मा भाजपा मुख्यालय पहुंचे तो इस दौरान बड़ी संख्या में RAS अभ्यर्थी पार्टी मुख्यालय के बाहर एकत्रित हो गए. जैसे ही सीएम भजनलाल शर्मा का कारगेट पार्टी मुख्यालय के बाहर पहुंचे तो अभ्यर्थियों ने जमकर सीएम भजनलाल शर्मा के समर्थन में नारेबाजी की. अभ्यर्थियों के उत्साह को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा कारगेट से उतरे और अभ्यर्थियों के अभिनंदन को स्वीकार किया. इसके बाद सीएम विधायक दल की बैठक लेने के लिए पार्टी मुख्यालय के अंदर पहुंचे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.