जयपुर. राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर एसीबी की टीम ने बुधवार को जयपुर के प्रधान महाप्रबंधक, बीएसएनएल कार्यालय के उपमंडल अभियंता मनीष चांदना को 1 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी की फर्म के बकाया बिलों का भुगतान करने और फर्म की ओर से किए गए कार्यों की मेजरमेंट बुक भरने की एवज में 1 लाख 27 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक जयपुर एसीबी की टीम को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म की ओर से किए गए कार्यों के बकाया बिलों के भुगतान और कार्यों की मेजरमेंट बुक भरने की एवज में उपमंडल अभियंता मनीष चांदना 1.27 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है. उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया.
परिवादी की शिकायत को पुख्ता करते हुए एसीबी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी उप मण्डल अभियंता मनीष चांदना को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया. ट्रैप की कार्रवाई के बाद एसीबी टीम आरोपी के कालवाड़ रोड़ स्थित निवास कल्याण कुंज और अन्य ठिकानों पर सर्च कर रही है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करके अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
पढ़ेंः रिश्वत लेते सामाजिक सुरक्षा अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार
एसीबी एडीजी हेमंत प्रियदर्शी ने लोगों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना योगदान दें. एसीबी आपके कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. राजस्थान एसीबी राज्यकर्मियों के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.