ETV Bharat / state

Breakbone Fever: तेज बुखार के साथ हड्डियों में दर्द के मामले बढ़े, चिकित्सकों ने दी चेतावनी - Doctors advice for Breakbone fever

​सर्दियों के मौसम के साथ आम बुखार के साथ ब्रेकबोन फीवर के मामले देखने को​ मिल रहे हैं. चिकित्सकों ने चेताया है कि समय पर इलाज नहीं होने की स्थिति में ​हालत गंभीर हो सकती (Doctors advice for Breakbone fever) है.

Breakbone fever cases increased in Jaipur, Know what doctors say
Breakbone Fever: तेज बुखार के साथ हड्डियों में दर्द के मामले बढ़े, चिकित्सकों ने दी चेतावनी
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 11:12 PM IST

ब्रेकबोन फीवर के मामलों में हुई बढ़ोतरी...

जयपुर. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही वायरल फीवर के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इन दिनों मरीजों में जो वायरल फीवर देखने को मिल रहा है, उसका पैटर्न बदल चुका है. चिकित्सकों का कहना है कि आमतौर पर वायरल फीवर जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम भी शामिल है, 3 से 4 दिन के अंदर ठीक हो जाता है. लेकिन मरीजों में फिलहाल यह फीवर 8 से 10 दिन तक देखा जा रहा है. खास बात यह है कि इनमें से कुछ मरीजों में ब्रेकबोन फीवर के मामले भी देखने को मिल रहे हैं.

सवाई मानसिंह अस्पताल में इन दिनों 8 से 9 हजार मरीजों की ओपीडी देखने को मिल रही है. जिनमें सबसे अधिक वायरल फीवर के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें से अधिकतर मरीजों में बुखार लंबे समय से बना हुआ है. जिसका प्रमुख कारण है बैक्टीरियल इनफेक्शन. चिकित्सकों का मानना है कि आमतौर पर इससे पहले बैक्टीरियल इनफेक्शन काफी कम देखने को मिलता था. मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, जुकाम व बुखार की चपेट में आने वाले मरीज 2 से 3 दिन में ठीक हो जाते थे. लेकिन अब बुखार का पैटर्न बदला है.

पढ़ें: रहस्यमयी बुखार की चपेट में लोग, लंबे समय तक जकड़ रहा मरीजों को, चिकित्सक भी हैरान

बैक्टीरियल इंफेक्शन के साथ होने वाला यह बुखार 8 से 10 दिन तक मरीज को जकड़े रहता है. खास बात यह है कि यदि मरीज ठीक भी हो रहा है, तो तकरीबन 1 महीने तक मरीज खांसी से परेशान हो रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ मनोज शर्मा का कहना है कि इन दिनों मरीजों में सामान्य खांसी, जुकाम और बुखार के मामले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन यह बुखार लंबे समय तक मरीज में बना हुआ है. यहां तक कि सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार 15 दिन तक मरीजों में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा सूखी खांसी 1 महीने तक मरीजों को परेशान कर रही है.

पढ़ें: जयपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का अंदेशा, नाले में 15 सुअर मृत मिले

ब्रेकबोन फीवर के भी मामले: इसके साथ ही मरीजों में ब्रेकबोन फीवर के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ब्रेकबोन फीवर में मरीजों में तेज बुखार के साथ हड्डियों में दर्द देखने को मिल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के बुखार में मरीज का चलना-फिरना भी काफी मुश्किल हो जाता है. इस तरह के मरीजों में बैक पेन की शिकायत सबसे अधिक है. चिकित्सकों का कहना है कि यदि सही समय पर इलाज लिया जाए, तो जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सकता है और कई बार इलाज में देरी के कारण हालत गंभीर हो जाती है.

ब्रेकबोन फीवर के मामलों में हुई बढ़ोतरी...

जयपुर. सर्दियों का मौसम शुरू होते ही वायरल फीवर के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इन दिनों मरीजों में जो वायरल फीवर देखने को मिल रहा है, उसका पैटर्न बदल चुका है. चिकित्सकों का कहना है कि आमतौर पर वायरल फीवर जिसमें सर्दी, खांसी, जुकाम भी शामिल है, 3 से 4 दिन के अंदर ठीक हो जाता है. लेकिन मरीजों में फिलहाल यह फीवर 8 से 10 दिन तक देखा जा रहा है. खास बात यह है कि इनमें से कुछ मरीजों में ब्रेकबोन फीवर के मामले भी देखने को मिल रहे हैं.

सवाई मानसिंह अस्पताल में इन दिनों 8 से 9 हजार मरीजों की ओपीडी देखने को मिल रही है. जिनमें सबसे अधिक वायरल फीवर के मामले सामने आ रहे हैं. इनमें से अधिकतर मरीजों में बुखार लंबे समय से बना हुआ है. जिसका प्रमुख कारण है बैक्टीरियल इनफेक्शन. चिकित्सकों का मानना है कि आमतौर पर इससे पहले बैक्टीरियल इनफेक्शन काफी कम देखने को मिलता था. मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, जुकाम व बुखार की चपेट में आने वाले मरीज 2 से 3 दिन में ठीक हो जाते थे. लेकिन अब बुखार का पैटर्न बदला है.

पढ़ें: रहस्यमयी बुखार की चपेट में लोग, लंबे समय तक जकड़ रहा मरीजों को, चिकित्सक भी हैरान

बैक्टीरियल इंफेक्शन के साथ होने वाला यह बुखार 8 से 10 दिन तक मरीज को जकड़े रहता है. खास बात यह है कि यदि मरीज ठीक भी हो रहा है, तो तकरीबन 1 महीने तक मरीज खांसी से परेशान हो रहा है. सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिसिन विभाग के चिकित्सक डॉ मनोज शर्मा का कहना है कि इन दिनों मरीजों में सामान्य खांसी, जुकाम और बुखार के मामले देखने को मिल रहे हैं. लेकिन यह बुखार लंबे समय तक मरीज में बना हुआ है. यहां तक कि सर्दी, खांसी, जुखाम और बुखार 15 दिन तक मरीजों में देखने को मिल रहा है. इसके अलावा सूखी खांसी 1 महीने तक मरीजों को परेशान कर रही है.

पढ़ें: जयपुर में अफ्रीकन स्वाइन फीवर का अंदेशा, नाले में 15 सुअर मृत मिले

ब्रेकबोन फीवर के भी मामले: इसके साथ ही मरीजों में ब्रेकबोन फीवर के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ब्रेकबोन फीवर में मरीजों में तेज बुखार के साथ हड्डियों में दर्द देखने को मिल रहा है. चिकित्सकों का कहना है कि इस तरह के बुखार में मरीज का चलना-फिरना भी काफी मुश्किल हो जाता है. इस तरह के मरीजों में बैक पेन की शिकायत सबसे अधिक है. चिकित्सकों का कहना है कि यदि सही समय पर इलाज लिया जाए, तो जल्द से जल्द मरीज ठीक हो सकता है और कई बार इलाज में देरी के कारण हालत गंभीर हो जाती है.

Last Updated : Jan 12, 2023, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.