ETV Bharat / state

भाजपा का बूथ विजय संकल्प : राजेंद्र राठौड़ बोले- गहलोत सरकार झूठी, किसानों, बेरोजगारों और युवाओं से किए वादे पूरे नहीं हुए

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ रविवार को चाकसू पहुंचे और 'बूथ विजय संकल्प' को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार जमकर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार झूठी है. किसानों, बेरोजगारों, युवाओं से जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया.

Rajendra Rathore Targets CM Gehlot
राजेंद्र राठौड़
author img

By

Published : Aug 13, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Aug 13, 2023, 6:27 PM IST

राजेंद्र राठौड़ का सीएम गहलोत पर निशाना...

चाकसू (जयपुर). राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अब तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश स्तर के नेता अब बूथ स्तर की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को पार्टी को जिताने के लिए टास्क दे रहे हैं. रविवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चाकसू कस्बे में पहुंचे. यहां उन्होंने बूथ विजय संकल्प को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की आयोजित मीटिंग में शिरकत की. इस दौरान राठौड़ ने आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा करने और एकजुट होकर बूथ मजबूत करने की बात कही. साथ ही उन्होंने मंडल अध्यक्षों को चाय चौपाल करने की बात कही.

राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार झूठी है. किसानों, बेरोजगारों और युवाओं से जो वादे किए थे, उन्हें पूरे नहीं किए. राजस्थान में अराजकता का माहौल है. पेपर लीक माफिया हावी हैं. भर्ती निकालकर उन्हें स्थगित करना सरकार की नियति बन गई है. उन्होंने थर्ड ग्रेड टीचर्स तबादला नीति पर सुनवाई नहीं होने पर सरकार से कोई उम्मीद नहीं लगाने की बात कही. राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत के अस्वस्थ होने के मसले पर चुटकी लेते हुए प्रदेश की चिकित्सीय व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए.

पढ़ें : BJP Mission 2023: बीजेपी ने बूथ के साथ विधानसभा को किया टारगेट, विधायकों को दिया 200 प्रभावशाली लोगों से संपर्क का लक्ष्य

राजेंद्र राठौड़ ने कानून व्यवस्था में फेल रही राज्य सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं को समझाया कि वे घर-घर जाकर राज्य सरकार की नाकामियों को लोगों को समझाएं, ताकि जनता कांग्रेस के बजाय बीजेपी को वोट देकर सरकार बदले. इस दौरान भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता शंकरलाल ठाढा, पूर्व संसदीय सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा, प्रोमिला कुंडारा, जिलाध्यक्ष रामानन्द गुर्जर सहित बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, शक्ति केंद्र, प्रभारी, मंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

राजेंद्र राठौड़ का सीएम गहलोत पर निशाना...

चाकसू (जयपुर). राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अब तैयारियां तेज कर दी हैं. प्रदेश स्तर के नेता अब बूथ स्तर की बैठक लेकर कार्यकर्ताओं को पार्टी को जिताने के लिए टास्क दे रहे हैं. रविवार को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चाकसू कस्बे में पहुंचे. यहां उन्होंने बूथ विजय संकल्प को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की आयोजित मीटिंग में शिरकत की. इस दौरान राठौड़ ने आगामी चुनावों को लेकर रणनीति पर विस्तार से चर्चा करने और एकजुट होकर बूथ मजबूत करने की बात कही. साथ ही उन्होंने मंडल अध्यक्षों को चाय चौपाल करने की बात कही.

राठौड़ ने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार झूठी है. किसानों, बेरोजगारों और युवाओं से जो वादे किए थे, उन्हें पूरे नहीं किए. राजस्थान में अराजकता का माहौल है. पेपर लीक माफिया हावी हैं. भर्ती निकालकर उन्हें स्थगित करना सरकार की नियति बन गई है. उन्होंने थर्ड ग्रेड टीचर्स तबादला नीति पर सुनवाई नहीं होने पर सरकार से कोई उम्मीद नहीं लगाने की बात कही. राठौड़ ने मुख्यमंत्री गहलोत के अस्वस्थ होने के मसले पर चुटकी लेते हुए प्रदेश की चिकित्सीय व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए.

पढ़ें : BJP Mission 2023: बीजेपी ने बूथ के साथ विधानसभा को किया टारगेट, विधायकों को दिया 200 प्रभावशाली लोगों से संपर्क का लक्ष्य

राजेंद्र राठौड़ ने कानून व्यवस्था में फेल रही राज्य सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. कार्यकर्ताओं को समझाया कि वे घर-घर जाकर राज्य सरकार की नाकामियों को लोगों को समझाएं, ताकि जनता कांग्रेस के बजाय बीजेपी को वोट देकर सरकार बदले. इस दौरान भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता शंकरलाल ठाढा, पूर्व संसदीय सचिव लक्ष्मीनारायण बैरवा, पूर्व विधायक प्रत्याशी रामवतार बैरवा, प्रोमिला कुंडारा, जिलाध्यक्ष रामानन्द गुर्जर सहित बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी, शक्ति केंद्र, प्रभारी, मंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

Last Updated : Aug 13, 2023, 6:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.