बस्सी (जयपुर). जिले के कानोता थाना इलाके में रविवार को दो दिनों से घर से लापता एक महिला का शव मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान बगराना निवासी के रूप में हुई है.
पढ़ें- 4 दिन पहले हुई थी शादी, पत्नी गई थी पीहर...पति ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
बताया जा रहा है कि मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. महिला शनिवार शाम से अपने घर से लापता थी. लापता होने के बाद महिला की परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इसी बीच रविवार सुबह एक झाड़ियों के पास महिला का शव पड़ा हुआ है.
शव मिलने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. इसके बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया और मौका मुआयना किया.
मामले को लेकर बस्सी एसपी सुरेश सांखला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. परिजनों ने एसपी से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.