चाकसू (जयपुर). चाकसू विधानसभा क्षेत्र के किसानों के 57 दुग्ध संकलन केंद्रों को पिछले मंगलवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने निरस्त करवा दिया था. इसके चलते बुधवार को चाकसू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना और दुग्ध संकलनकर्ता सचिवों के प्रतिनिधिमंडल ने डेयरी मंत्री प्रमोद जैन भाया से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान विधायक सोलंकी की ओर से निरस्त करवाए गए दुग्ध संकलन केंद्रों को फिर से चालू करवाने की मांग रखी गई.
पढ़ें: स्पेशल: मकर संक्रांति पर नेताओं को अपनी अंगुलियों पर नचाएगी जनता, आसमान में होगा राजनीति का संघर्ष
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना ने आरोप लगाया है कि विधायक सोलंकी ने ओछी राजनीतिक कार्य शैली का परिचय देते हुए अपने चहेतों को फायदा पहुंचाने के लिए चाकसू क्षेत्र के 57 दुग्ध संकलन केंद्रों को निरस्त करवाया है, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीसी के माध्यम से कहा था कि उपखंड क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा दुग्ध संकलन केंद्र खोले जाएं, जिससे किसानों को फायदा मिल सके. लेकिन. विधायक तो किसानों के दुग्ध संकल केंद्रों को बंद करवाकर किसानों का रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधायक सोलंकी को अपने चहेतों के अलावा किसी अन्य से कोई मतलब ही नहीं है. इस दौरान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आश्वस्त किया कि जयपुर डेयरी एमडी से रिपोर्ट लेकर सभी केंद्रों को वापस चालू करवाया जाएगा. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गंगाराम मीना ने बताया कि दुग्ध संकलनकर्ता सभी किसान और कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं, लेकिन विधायक ने मनमाने तरीके से संकलन केंद्रों को बंद करवा दिया गया है.
आपसी गुटबाजी का खामियाजा भुगत रहे संचालक
जयपुर डेयरी के उपकेंद्र चाकसू क्षेत्र के संचालकों की मानें तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और चाकसू ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा के बीच गुटबाजी का खामियाजा डेयरी केंद्र संचालकों को भुगतना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार अधिकांश केंद्र ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा और दूदू से निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की अनुशंसा पर आवंटित हुए थे, जिससे सोलंकी खफा थे और पिछले मंगलवार को उन्होंने सीएमओ में जाकर केंद्रों को निरस्त करवाने के आदेश जारी करवा दिए. इसको लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विधायक सोलंकी ने डेयरी संचालकों पर रोष निकाला है.
चाकसू में ही एडीएम कार्यालय खोलने की रखी मांग
ब्लॉक कांग्रेसअध्यक्ष गंगाराम मीणा, पूर्व विधायक प्रकाशचंद बैरवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन चौधरी, राडोली सरपंच रमेश मीणा और एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने डेयरी मंत्री से मिलकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दुग्ध संकलन को वापस चालू कराने की मांग रखी. साथ ही डेयरी मंत्री के माध्यम से सरकार से मांग की है कि एडीएम कार्यालय दूदू की जगह चाकसू में ही खोला जाएं, जिससे चाकसू और कोटखावदा तहसील क्षेत्र के लोगों और किसानों के समय और धन की बर्बादी ना हो.