ETV Bharat / state

जयपर शहर में पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का मटका फोड़ प्रदर्शन

जयपुर शहर में हो रही पानी की किल्लत को लेकर भाजपा ने जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में मटका फोड़ प्रदर्शन किया. साथ ही भाजपा ने रैली भी निकाली जो किशनपोल के नाहरगढ़ से शुरू होकर पीएचईडी कार्यलय जाकर खत्म हो गई. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने मटका फोड़कर सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. साथ ही बीजेपी सांसद रामचरण बोहरा ने एक्सईएन को ज्ञापन सौंप सरकार को चेतावनी भी दी.

पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 4:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश में पानी की किल्लत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है. भीषण गर्मी के बीच कई क्षेत्रों के लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. वहीं, भाजपा पानी की समस्या को लेकर लोगों के साथ सड़कों पर उतर आई है. शनिवार भाजपा जिला अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया.

पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन.

वहीं, भाजपा के इस मटका फोड़ प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष शामिल हुए. भाजपा के इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे. भाजपा ने नाहरगढ़ रोड, चांदपोल बाजार से रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किशनपोल इलाके के पीएचईडी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने मटके फोड़कर पानी की समस्या को दूर करने की मांग की. साथ ही क्षेत्र में हो रही पानी की किल्लत को लेकर पीएचडी कार्यालय में एक्सईएन को भाजवा की तरफ से ज्ञापन भाी सौंपा गया.

भाजपा के जिला अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को सांगानेर के सिविल लाइन इलाके में प्रदर्शन किया गया था और शनिवार को किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को भी इसी तरह मेहंदी का चौक क्षेत्र में प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में पानी की किल्लत से जनता परेशान है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. इस सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों की पानी की समस्या का सामाधान करे. उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकरों से भी सप्लाई नहीं की जा रही है. पानी के टैंकरों की भी कालाबाजारी हो रही है. कांग्रेस सरकार केवल दावे कर रही है, काम कुछ नहीं कर रही.

गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास पानी की पूर्ति करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो भाजपा के सांसद अपने कोष से देने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मिस्त्री खाना, पीएचईडी कार्यालय के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो विधानसभा में भी इस का मुद्दा उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार के पास भी जाएंगे. वहीं, ज्ञापन के जरिए बताया गया है कि जयपुर में भयंकर गर्मी पड़ने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा पानी की आपात योजना समय पर नहीं बनाने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही पानी के टैंकरों की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है. वहीं, ट्यूबवेल के पानी की वितरण व्यवस्था भी मनमर्जी से संचालित होने से आमजन को काफी परेशानियां हो रही हैं. बहरहाल, ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी वार्डों में पानी का प्रेशर बढ़ाया जाए. साथ ही पानी का सप्लाई रात की बजाय दिन में दिया जाए. सभी वार्डों में बंद पड़े हेडपंप और ट्यूबवेल को सही करवाया जाए और पानी के टैंकरों की समुचित व्यवस्था की जाए.

इधर, जयपुर शहर सांसद, रामचरण बोहरा ने कहा कि भाजपा जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी और जनता को प्यासी नहीं रहने देगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्या का समाधान करने के लिए आगे आए. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास पैसा नहीं है, तो भाजपा के 25 के 25 सांसद अपने कोष से पैसा देने को तैयार हैं. कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोहरा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बंगलों पर बीस-बीस हजार लीटर पानी की गाड़ियां खाली हो रही हैं और जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है. इस दौरान बोहरा ने चेतावनी दी की अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से प्रदर्शन करेंगे.

जयपुर. प्रदेश में पानी की किल्लत दिनों दिन बढ़ती जा रही है. जिससे लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है. भीषण गर्मी के बीच कई क्षेत्रों के लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. वहीं, भाजपा पानी की समस्या को लेकर लोगों के साथ सड़कों पर उतर आई है. शनिवार भाजपा जिला अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया.

पानी की किल्लत को लेकर बीजेपी का प्रदर्शन.

वहीं, भाजपा के इस मटका फोड़ प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला, पुरुष शामिल हुए. भाजपा के इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे. भाजपा ने नाहरगढ़ रोड, चांदपोल बाजार से रैली निकालकर प्रदर्शन किया. इस दौरान किशनपोल इलाके के पीएचईडी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने मटके फोड़कर पानी की समस्या को दूर करने की मांग की. साथ ही क्षेत्र में हो रही पानी की किल्लत को लेकर पीएचडी कार्यालय में एक्सईएन को भाजवा की तरफ से ज्ञापन भाी सौंपा गया.

भाजपा के जिला अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को सांगानेर के सिविल लाइन इलाके में प्रदर्शन किया गया था और शनिवार को किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को भी इसी तरह मेहंदी का चौक क्षेत्र में प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि शहर में पानी की किल्लत से जनता परेशान है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है. इस सरकार की जिम्मेदारी है कि लोगों की पानी की समस्या का सामाधान करे. उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकरों से भी सप्लाई नहीं की जा रही है. पानी के टैंकरों की भी कालाबाजारी हो रही है. कांग्रेस सरकार केवल दावे कर रही है, काम कुछ नहीं कर रही.

गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास पानी की पूर्ति करने के लिए पैसे नहीं हैं, तो भाजपा के सांसद अपने कोष से देने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मिस्त्री खाना, पीएचईडी कार्यालय के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो विधानसभा में भी इस का मुद्दा उठाएंगे और जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार के पास भी जाएंगे. वहीं, ज्ञापन के जरिए बताया गया है कि जयपुर में भयंकर गर्मी पड़ने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा पानी की आपात योजना समय पर नहीं बनाने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही पानी के टैंकरों की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है. वहीं, ट्यूबवेल के पानी की वितरण व्यवस्था भी मनमर्जी से संचालित होने से आमजन को काफी परेशानियां हो रही हैं. बहरहाल, ज्ञापन में मांग की गई है कि सभी वार्डों में पानी का प्रेशर बढ़ाया जाए. साथ ही पानी का सप्लाई रात की बजाय दिन में दिया जाए. सभी वार्डों में बंद पड़े हेडपंप और ट्यूबवेल को सही करवाया जाए और पानी के टैंकरों की समुचित व्यवस्था की जाए.

इधर, जयपुर शहर सांसद, रामचरण बोहरा ने कहा कि भाजपा जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी और जनता को प्यासी नहीं रहने देगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्या का समाधान करने के लिए आगे आए. वहीं, उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास पैसा नहीं है, तो भाजपा के 25 के 25 सांसद अपने कोष से पैसा देने को तैयार हैं. कांग्रेस पर तंज कसते हुए बोहरा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बंगलों पर बीस-बीस हजार लीटर पानी की गाड़ियां खाली हो रही हैं और जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है. इस दौरान बोहरा ने चेतावनी दी की अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से प्रदर्शन करेंगे.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी जयपुर में लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं। भीषण गर्मी में कई क्षेत्रों के लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। वहीं भाजपा पानी की समस्या को लेकर लोगों के साथ सड़कों पर उतर आई है।आज भाजपा जिला अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया।


Body:भाजपा के इस मटका फोड़ प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय महिला पुरुष शामिल हुए। भाजपा के इस प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के साथ जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा भी मौजूद रहे। भाजपा ने नाहरगढ़ रोड चांदपोल बाजार से रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद रैली निकालते हुए किशनपोल इलाके के मिस्त्री खाना पीएचईडी कार्यालय पर पहुंचकर मटका फोड़ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं ने मटके फोड़कर पानी की समस्या को दूर करने की मांग की। क्षेत्र में हो रही पानी की किल्लत को लेकर पीएचडी कार्यालय में एक्सईएन को ज्ञापन सौंपा।
भाजपा के जिला अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि कल सांगानेर हो सिविल लाइन इलाके में प्रदर्शन किया गया था और आज किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया है। और सोमवार को भी इसी तरह मेहंदी का चौक क्षेत्र में प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में पानी की किल्लत से जनता परेशान है और सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि सरकार को पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकरों से भी सप्लाई नहीं की जा रही है। पानी के टैंकरों की भी कालाबाजारी हो रही है। कांग्रेस सरकार केवल दावे कर रही है काम कुछ नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास पानी की पूर्ति करने के लिए पैसे नहीं है तो भाजपा के सांसद अपने कोष से देने को तैयार है। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के नाम मिस्त्री खाना पीएचईडी कार्यालय के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। पानी की समस्या का जल्द समाधान नहीं किया गया तो विधानसभा में भी इस का मुद्दा उठाएंगे। और जरूरत पड़ी तो केंद्र सरकार के पास भी जाएंगे। ज्ञापन के जरिए बताया गया है कि जयपुर में भयंकर गर्मी पड़ने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा पानी की आपात योजना समय पर नहीं बनाने के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पानी के टैंकरों की कालाबाजारी खुलेआम हो रही है। ट्यूबवेल के पानी की वितरण व्यवस्था भी मनमर्जी से संचालित होने से आमजन को काफी परेशानियां हो रही है। और मांग की है कि सभी वार्डों में पानी का प्रेशर बढ़ाया जाए। पानी रात की बजाय दिन में सप्लाई दिया जाए। सभी वार्डों में बंद पड़े हेडपंप और ट्यूबवेल को सही करवाया जाए। और पानी के टैंकरों की समुचित व्यवस्था की जाए।

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि भाजपा जनता के हक के लिए लड़ाई लड़ेगी और जनता को प्यासी नहीं रहने देगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की समस्या का समाधान करने के लिए आगे आए। अगर सरकार के पास पैसा नहीं है तो भाजपा के 25 के 25 सांसद अपने कोष से पैसा देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के बंगलों पर बीस-बीस हजार लीटर पानी की गाड़ियां खाली हो रही है और जनता पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। किशनपोल क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर आज अधिकारियों को ज्ञापन दिया है। अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फिर से प्रदर्शन करेंगे।

बाईट- मोहनलाल गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष जयपुर
बाईट- रामचरण बोहरा, सांसद, जयपुर शहर








Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.