जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों को लेकर एक बार फिर (Rajasthan Assembly Election 2023) बीजेपी के तमाम नेता एक मंच से एकजुटता का संदेश देने जा रहे हैं. झुंझुनू में आज से बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. दो दिनों तक चलने वाली इस कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे. इसके साथ ही बैठक में पार्टी के सभी विधायक और सांसद भी (BJP state executive committee meeting) शरीक होंगे. इस बैठक में संगठन के कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ ही गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों पर भी मंथन होगा. इसके अलावा कार्यसमिति में सरदारशहर उपचुनाव की रणनीति और उम्मीदवार के नाम पर भी आपसी सहमति बनाई जाएगी.
एक नजर कार्यक्रम पर: वीर शहीदों की भूमि शेखावाटी में BJP का बड़ा कैंप लगने जा रहा है. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही सांसद-विधायक, प्रदेश, जिला, मोर्चा के प्रभारियों समेत कुल करीब 500 से अधिक नेता हिस्सा लेंगे. झुंझुनूं के चुड़ैला स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में इस बैठक का आयोजन होगा. जिसमें आज पहले दिन दोपहर 3 बजे से प्रदेश पदाधिकारी और मोर्चा प्रदेशाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई है. वहीं, शाम 4.30 बजे से सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, सम्भाग प्रभारी की बैठक होगी. इसके बाद बैठक में शामिल होने वाले सभी नेता यही रात में विश्राम करेंगे.
ठीक इसी प्रकार 13 नवंबर यानी कल सुबह 11 बजे से प्रदेश कोर कमेटी और प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व CM और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद्र कटारिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य जसकौर मीणा, अरुण चतुर्वेदी शामिल होंगे. इस बैठक में पहली बार सभी 25 सांसद और बीजेपी के 71 विधायक को शामिल होने के लिए कहा गया है. बैठक में करीब 500 से ज्यादा जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी शामिल होंगे और एक साथ मिलकर मिशन 2023 का शंखनाद करेंगे.
बैठक की तैयारी पूरी: प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारियां पूरी हो गई है. प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के नेतृत्व में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. जिसमें कार्यालय, आवास, स्वागत, भोजन, रंगोली, साज-सज्जा यातायात, पार्किंग, चिकित्सा, साहित्य निर्माण, पंजीयन, सांस्कृतिक जागरण, आईटी, आपूर्ति विभाग आदि का गठन कर व्यवस्थाओं के लिए जिला और मंडल के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है. प्रदेश कार्यसमिति की तैयारी के लिए गठित की गई टीम को राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. जहां राजस्थान के साथ ही शेखावाटी की झलक भी देखने को मिलेगी. इनके स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और झुंझुनूं में प्रवेश करने वाले मुख्य रास्तों पर कैंपेन लगाकर विशेष व्यवस्था की जाएगी. चुड़ैला यूनिवर्सिटी के साथ ही राणी सती मंदिर परिसर में भी आवास की व्यवस्था की गई है.
शेखावाटी से होगा बदलाव: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कार्यसमिति को सामाजिक और भौगोलिक स्थिति से अलग-अलग स्थान पर करते आ रहे हैं. पहले कोटा में की गई थी और अब शेखावाटी में की जा रही है. इसमें संगठनात्मक कार्यों पर पार्टी आगे की रणनीति और राजनीतिक प्रस्ताव विशेष पर चर्चा करेगी. इस बार खास तौर पर गहलोत सरकार के खिलाफ होने वाले जनाक्रोश आंदोलन पर चर्चा होगी. इसके अलावा आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कई मुद्दे हैं, उन पर भी चर्चा होगी. पूनिया ने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में पार्टी के प्रमुख लोग जुड़ेंगे तो तत्कालिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी. शेखावाटी में लंबे समय बाद कोई सियासी आयोजन होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि इससे पहले 2013 के चुनाव में हमने वापसी की थी. इस बार भी हम उम्मीद किए हुए हैं.
कार्यसमिति में रहेंगे ये एजेंडे
- मिशन 2023 के लिए एकजुटता का संदेश
- सरदारशहर उपचुनाव के लिए सर्वसम्मति से उम्मीदवार का चयन
- संगठन के आगामी तीन से चार महीने के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा
- सरकार के खिलाफ संगठन की रणनीति को लेकर राजनीतिक प्रस्ताव पास होंगे
- गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ से पहले आंदोलन की रणनीति तय होगी
- निष्क्रिय और चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले जिला अध्यक्षों की छुट्टी पर आम राय तय होगी
- जिलों में बीजेपी कार्यालय शुरू करने और उद्घाटन कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार होगा
- बीजेपी नेताओं की घर वापसी और दूसरी पार्टी के नेताओं की पार्टी में जॉइनिंग पर एक राय बनाई जाएगी
- कांग्रेस और गहलोत सरकार के खिलाफ ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा कर उन्हें प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की तैयारी होगी
- आगामी दिनों में पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय नेताओं की सभाओं की तैयारियों पर चर्चा होगी