जयपुर. राज्य में सीएम आशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी बयानबाजी चल रही है. इस पर अब राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने गहलोत और पायलट के बयानों को जनता को बेवकूफ बनाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इन दोनों नेताओं के बीच 4 साल से राजनीतिक बयानबाजी चल रही है.
जनता जानना चाह रही गद्दार कौन? : सतीश पूनिया ने कहा, राजस्थान की जनता 4 सालों से यह जानना चाह रही है कि गद्दार कौन है? निकम्मा कौन? जादूगर कौन है? और अब बड़ा कोरोना कौन है? बीजेपी नेता ने कहा कि 4 सालों से सियासी बयानबाजी से राज्य का किसान परेशान हैं, नौजवान हैरान है और आवाम हलकान है, जो गहलोत और पायलट की राजनीतिक जुबानी जंग से ठगी गई है. सतीश पुनिया ने कहा कि दोनों नेताओं का क्या है, यह बयान देंगे और विदा हो जाएंगे.
पायलट को अब क्यों याद आर रहे करप्शन के मुद्दे? : बीजेपी प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि 4 साल गुजर गए अब अचानक भ्रष्टाचार के मुद्दे क्यों याद आ रहे हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के दो नेता हैं, दोनों के ही बयान विरोधाभासी होते हैं. उनकी सरकार में भ्रष्टाचार मुद्दे को लेकर बयान दिया जा रहा है. यह मुद्दे तो पहले भी थे. बहुत सारी चीजें थी जिन पर उनको काम करने की आवश्यकता थी, लेकिन किसी पर काम नहीं हुआ. सचिन पायलट आज किस वजह से बोल रहे हैं उसका सियासी तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है.
जनता कांग्रेस से हाथ जोड़ लेगी: सचिन पायलट के भारतीय जनता पार्टी पर करप्शन का आरोप लगाने पर सतीश पूनिया ने कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाने से पहले पायलट अपने गिरेबान में झांक लेते तो ज्यादा अच्छा रहता. पुनिया ने कहा, बयानबाजी के जरिए यह दोनों नेता केवल जनता को उलझा ही नहीं रहे, बल्कि वह जनता को बेवकूफ समझते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब हाथ जोड़ो अभियान चलाने जा रही है, लेकिन अब राजस्थान की जनता कांग्रेस से अब हाथ जोड़ लेगी.