जयपुर. जयपुर में कोरोना संक्रमितों और संदिग्धों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते उनके उपचार के लिए सरकार लगातार अलग अलग इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर और शेल्टर होम बनाने की व्यवस्था कर रही है. लेकिन वहीं प्रशासन की इस तैयारी का कई स्थानों पर विरोध भी हो रहा है. अब भाजपा ने जयसिंह पुरा खोर के जेडीए क्वार्टर को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का विरोध किया है. पूर्व उप महापौर और भाजपा के मीडिया पैनलिस्ट मनीष पारीक ने यह विरोध किया है.
मनीष पारीक ने आरोप लगाया की घनी आबादी वाले विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संदिग्ध लोगों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनने पर क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य खतरे में पड़ सकता है. पारीक ने आरोप लगाया कि सरकार ने आनन-फानन में घनी आबादी के जयसिंह पुरा खोर इलाके में क्वॉरेंटाइन सेंटर बना दिया है. जिससे इस क्षेत्र के आसपास रहने वाली लोगों में दहशत का माहौल है.
ये पढ़ें-अजमेर कलेक्टर के प्रेस ब्रीफिंग में मंत्री के पुत्र की मौजूदगी पर सवाल, सतीश पूनिया ने कहा...
इसी के साथ भाजपा नेता मनीष पारीक ने परकोटे के चौगान स्टेडियम की पार्किंग में शेल्टर होम के रूप में उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने का आरोप लगाया है. उन्होने चौगान स्टेडियम शेल्टर होम में पानी, शौचालय ना होने और बड़ी संख्या में लोगों के होने के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना का आरोप भी लगाया है. पारीक ने कहा चौगान स्टेडियम के पास में ही गणगौरी अस्पताल भी है और नगर निगम का कार्यालय भी है जहां बड़ी संख्या में आम लोग आते जाते हैं. ऐसे में लोगों में डर फैल रहा है.