जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच प्रदेश में सियासी रस्साकशी जारी है. अजमेर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सरकारी प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कलेक्टर के साथ मौजूद चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के पुत्र के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने सवाल खड़े किए हैं. ट्विटर के जरिए पूनिया ने पूछा है कि मंत्री पुत्र की सेवा में जो अफसर बिछे हुए हैं, वो सब किस प्रोटोकॉल से है.
सतीश पूनिया ने देर रात ये ट्वीट कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई ऑफिशल प्रेस ब्रीफिंग की फोटो भी शेयर की और साथ ही एक अन्य फोटो भी ट्विटर पर डाली, जिसमें अजमेर कलेक्ट्रेट कार्यालय के पोर्च में एक काले कलर की कार खड़ी है. ट्विटर पर पूनियां ने लिखा है कि यह तस्वीर राज्य के चिकित्सा मंत्री के युवराज की है, जो जिलाधीश के साथ ऑफिशियल प्रेस को संबोधित कर रहे हैं.
-
आज यह तस्वीर राज्य के चिकित्सा मंत्री जी के युवराज की है,उनकी तिरंगा लगी गाड़ी अजमेरकलेक्टरेट के पोर्च पर खड़ी है,वे जिलाधीश के साथ Official प्रेस को संबोधित कर रहे हैं,अफसर सेवा में बिछे हुए हैं,किस प्रोटोकॉल से?@ANI @PTI_News@DDNewslive @BJP4India @BJP4Rajasthan @amitmalviya pic.twitter.com/5sJaoH9umM
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज यह तस्वीर राज्य के चिकित्सा मंत्री जी के युवराज की है,उनकी तिरंगा लगी गाड़ी अजमेरकलेक्टरेट के पोर्च पर खड़ी है,वे जिलाधीश के साथ Official प्रेस को संबोधित कर रहे हैं,अफसर सेवा में बिछे हुए हैं,किस प्रोटोकॉल से?@ANI @PTI_News@DDNewslive @BJP4India @BJP4Rajasthan @amitmalviya pic.twitter.com/5sJaoH9umM
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) April 20, 2020आज यह तस्वीर राज्य के चिकित्सा मंत्री जी के युवराज की है,उनकी तिरंगा लगी गाड़ी अजमेरकलेक्टरेट के पोर्च पर खड़ी है,वे जिलाधीश के साथ Official प्रेस को संबोधित कर रहे हैं,अफसर सेवा में बिछे हुए हैं,किस प्रोटोकॉल से?@ANI @PTI_News@DDNewslive @BJP4India @BJP4Rajasthan @amitmalviya pic.twitter.com/5sJaoH9umM
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) April 20, 2020
यह भी पढ़ें- गहलोत के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- जो विरोध करेगा, उसको कोरोना पक्का होगा... VIDEO VIRAL
बता दें कि प्रदेश में कोराना के संकट के दौरान भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है और भाजपा लगातार प्रदेश सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेर रही है.