ETV Bharat / state

कल सवाई माधोपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, विशिष्ट जन सम्मेलन को करेंगे संबोधित... कटारिया-राजे की मौजूदगी पर संशय! - BJP National President JP Nadda

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को सवाई माधोपुर आने वाले हैं. यहां वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोधित (JP Nadda to address tribal front conference in Sawai Madhopur) करेंगे. इस सम्मेलन के बाद जेपी नड्डा भरतपुर संभाग के जनप्रतिनिधि और संगठन पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे.

BJP President JP Nadda
जेपी नड्डा
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 5:06 PM IST

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को सवाई माधोपुर आएंगे जहां वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोधित (JP Nadda to address tribal front conference in Sawai Madhopur) करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री अरुण सिंह भी मौजूद रहेंगे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर संशय है.

दरअसल यह कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति मोर्चा से जुड़ा है जिसमें मोर्चा से जुड़े पार्टी के जनप्रतिनिधि तो शामिल होंगे. अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन में प्रबुद्ध और विशिष्ट जन भी शामिल होंगे, जो भाजपा विचारधारा के हैं या फिर भाजपा की विचारधारा में विश्वास रखते हैं. भले ही वो भाजपा के सदस्य ना हों. सम्मेलन में प्रमुख जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी. इस सम्मेलन के बाद जेपी नड्डा भरतपुर संभाग के जनप्रतिनिधि और संगठन पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे.

इन दोनों ही कार्यक्रमों में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शामिल होने पर संशय बना हुआ है. क्योंकि कार्यक्रम मोर्चा विशेष और उससे जुड़े जनप्रतिनिधियों का है. इसमें भरतपुर संभाग में आने वाले जिलों के साथ कुल 16 जिलों पर फोकस किया गया है. वहां से जुड़े जनप्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे में गुलाबचंद कटारिया और वसुंधरा राजे के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना कम है. वहीं बताया जा रहा है कि गुलाबचंद कटारिया को इस कार्यक्रम का आमंत्रण ही नहीं मिला है.

पढ़ें: BJP Mission 2023: राजस्थान में भाजपा चुनावी मूड में, 2 अप्रैल को एसटी मोर्चे के सम्मेलन में शामिल होंगे जेपी नड्डा, ये है नया प्लान...

जेपी नड्डा का कार्यक्रम: सवाई माधोपुर जेपी नड्डा से जुड़ा यह कार्यक्रम टाईग्रेस होटल में होगा. इसमें प्रमुख रूप से तीन कार्यक्रम शामिल हैं जिसमें जेपी नड्डा का जनजाति समाज की ओर से विभिन्न तरीकों से स्वागत किया जाएगा. वहीं इसके बाद नड्डा होटल में विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और फिर भरतपुर संभाग से जुड़े जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. भरतपुर संभाग यह बैठक पूरी तरह संगठनात्मक होगी. जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे. वही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह इस दौरान तीनों ही कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

नड्डा देंगे कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाहर लगाए गए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह वहां से विशिष्ट जन सम्मेलन के लिए रवाना होंगे.

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को सवाई माधोपुर आएंगे जहां वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोधित (JP Nadda to address tribal front conference in Sawai Madhopur) करेंगे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री अरुण सिंह भी मौजूद रहेंगे, लेकिन नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर संशय है.

दरअसल यह कार्यक्रम अनुसूचित जनजाति मोर्चा से जुड़ा है जिसमें मोर्चा से जुड़े पार्टी के जनप्रतिनिधि तो शामिल होंगे. अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन में प्रबुद्ध और विशिष्ट जन भी शामिल होंगे, जो भाजपा विचारधारा के हैं या फिर भाजपा की विचारधारा में विश्वास रखते हैं. भले ही वो भाजपा के सदस्य ना हों. सम्मेलन में प्रमुख जनप्रतिनिधियों की भी मौजूदगी रहेगी. इस सम्मेलन के बाद जेपी नड्डा भरतपुर संभाग के जनप्रतिनिधि और संगठन पदाधिकारियों की बैठक भी लेंगे.

इन दोनों ही कार्यक्रमों में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शामिल होने पर संशय बना हुआ है. क्योंकि कार्यक्रम मोर्चा विशेष और उससे जुड़े जनप्रतिनिधियों का है. इसमें भरतपुर संभाग में आने वाले जिलों के साथ कुल 16 जिलों पर फोकस किया गया है. वहां से जुड़े जनप्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. ऐसे में गुलाबचंद कटारिया और वसुंधरा राजे के इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना कम है. वहीं बताया जा रहा है कि गुलाबचंद कटारिया को इस कार्यक्रम का आमंत्रण ही नहीं मिला है.

पढ़ें: BJP Mission 2023: राजस्थान में भाजपा चुनावी मूड में, 2 अप्रैल को एसटी मोर्चे के सम्मेलन में शामिल होंगे जेपी नड्डा, ये है नया प्लान...

जेपी नड्डा का कार्यक्रम: सवाई माधोपुर जेपी नड्डा से जुड़ा यह कार्यक्रम टाईग्रेस होटल में होगा. इसमें प्रमुख रूप से तीन कार्यक्रम शामिल हैं जिसमें जेपी नड्डा का जनजाति समाज की ओर से विभिन्न तरीकों से स्वागत किया जाएगा. वहीं इसके बाद नड्डा होटल में विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और फिर भरतपुर संभाग से जुड़े जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. भरतपुर संभाग यह बैठक पूरी तरह संगठनात्मक होगी. जिसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर भी मौजूद रहेंगे. वही प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह इस दौरान तीनों ही कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

नड्डा देंगे कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि: सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर उतरते ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बाहर लगाए गए कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वह वहां से विशिष्ट जन सम्मेलन के लिए रवाना होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.