जयपुर. राजस्थान सरकार का आखिरी बजट आने वाला है. बजट को लेकर भाजपा सांसद दीया कुमारी ने कहा कि सरकार घोषणाएं तो बड़ी-बड़ी करती है, लेकिन धरातल पर कुछ काम नहीं होता है. सोमवार को दीया कुमारी के जन्मदिवस पर लोग उन्हें बधाइयां देने के लिए सिटी पैलेस पहुंचे. इस मौके पर दीया कुमारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार भी बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं होने वाली हैं, लेकिन इंप्लीमेंट जीरो है.
दीया कुमारी ने आने वाले प्रदेश के बजट को लेकर कहा कि राजस्थान सरकार ने पिछली जितनी भी घोषणाएं की थी, उनमें से धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है. राजस्थान सरकार ने बहुत बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया. इस बार भी ऐसा ही लग रहा है कि बहुत बड़ी-बड़ी घोषणाएं बजट में होने वाली हैं, लेकिन इंप्लीमेंट जीरो है. जनता बेवकूफ नहीं है, सब जानती है. एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार रात-दिन काम कर रही है. जिसके रिजल्ट भी दिख रहे हैं. गहलोत सरकार कुछ भी काम नहीं कर रही है. सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रही है.
पढ़ें: Gehlot Budget: बजट में स्कूली खिलाड़ियों को मिलेगी सौगात! मंडल स्तर पर खुल सकता है स्पोर्ट्स स्कूल
दीया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा हुआ है. आए दिन फायरिंग हो रही है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है. राजस्थान में पेपर लीक तो साधारण बात हो चुकी है. बिजली के बिल बढ़े हुए हैं और बिजली की कटौती भी बहुत ज्यादा हो रही है. प्रदेश में ओलावृष्टि से काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया. सरकार को इन चीजों पर ध्यान देना चाहिए ना की झूठी घोषणाओं पर.
पढ़ें: Ghanshyam Tiwari Letter to Gehlot: बीजेपी सांसद ने सीएम को लिखा पत्र, बजट में की ये मांग
प्रदेश में अपराध को लेकर दीया कुमारी ने कहा कि बीजेपी सरकार ने जो सीसीटीवी लगवाए थे, उनमें से आधे से ज्यादा खराब हालत में हैं. सरकार व्यवस्था को ही ठीक नहीं चला पा रही है. प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े सामने आए हैं. रोजाना कई घटनाएं सामने आ रही हैं. प्रदेश में आए दिन चोरी, डकैती, लूट, दुष्कर्म, हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं.
पढ़ें: सीएम गहलोत 10 फरवरी को पेश करेंगे बजट, कल पेपर लीक मामले में चर्चा
दीया कुमारी ने बताया कि पैलेस स्कूल में बच्चों के लिए बाल मेले का आयोजन किया गया है. सिटी पैलेस स्थित पैलेस स्कूल में स्थापना दिवस के अवसर पर मिनी बाल मेले का आयोजन किया गया. राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ और दिशा फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ समय बिताकर काफी आनंद मिलता है. जन्मदिन पर सेवा के कई कार्य किए हैं. ब्लड डोनेशन कैंप समेत अनेक कार्यक्रम किए गए हैं.