जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव कि रणभेरी बज चुकी है, यही कारण है कि अब प्रदेश भाजपा सत्ताधारी दल कांग्रेस के खिलाफ सड़कों पर उतरना शुरू कर चुकी है. प्रदेश में भ्रष्टाचार और लचर कानून-व्यवस्था के मुद्दों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजस्थान सचिवालय का घेराव किया. भाजपा ने इस घेराव को 'महा भ्रष्ट सरकार के विरोध में महा घेराव' नाम दिया. घेराव से पहले भाजपा के नेताओं ने प्रदेश भाजपा कार्यालय पर एक सभा भी की, जिसमें प्रमुख नेताओं ने अपनी बात रखी और सत्ताधारी दल कांग्रेस को कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामले में जमकर कोसा.
सभा के लिए भाजपा कार्यालय के बाहर जो मंच बनाया गया, उस मंच पर किसी भी नेता की तस्वीर को जगह नहीं दी गई. इसके बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में पहली बार तमाम भाजपा के नेता और कार्यकर्ता सचिवालय के लिए कूच कर गए. हालांकि, भाजपा के नेताओं को रोकने के लिए बेरी कटिंग स्टैचू सर्किल पर प्रवेश करते समय ही लगा दी गई थी, लेकिन पहली बैरिकेडिंग भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तोड़ दी और सचिवालय जाने वाले राष्ट्रीय तक पहुंच गए. लेकिन यहां मौजूद पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को दूसरी बैरिकेडिंग में न केवल रोक दिया, बल्कि वहां पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं में हल्की झड़प भी हो गई. इसके बाद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी स्टैच्यू सर्किल पर ही कुछ देर के लिए धरने पर बैठ गए.
भाजपा नेताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल : स्टैच्यू सर्किल पर धरना दे रहे तीनों नेताओं को पुलिस ने समझाइश कर उठाया, लेकिन उसके बाद फिर से भाजपा कार्यकर्ता सचिवालय की तरफ जाने लगे तो पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और भीड़ को तितर-बितर करने का प्रयास किया. भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी पर भी पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, जिसके बाद भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारी दी. गिरफ्तारी के समय भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी और यह जंग कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करेगी. इसके लिए चाहे उन्हें गिरफ्तार करें, लाठीचार्ज करें या फिर वाटर कैनन का इस्तेमाल करें, लेकिन वह पीछे हटने वाले नहीं हैं.
दरअसल, गहलोत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, पेपर लीक और बदहाल होती कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा मंगलवार को सड़क पर उतरी. भाजपा कार्यालय से सचिवालय के लिए कूच कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने स्टैच्यू सर्किल पर रोक लिया. यहां से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग किया. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और राजेंद्र राठौड़ समेत कई नेताओं ने गिरफ्तारी दी.
गहलोत सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार, पेपर लीक जैसे मुद्दों को भाजपा ने महा जनघेराव किया. भाजपा कार्यालय के पास सभा करने के दौरान भाजपा नेताओं ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए. सभा के दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है. वहीं, सभा के बाद पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के लिए कूच किया.
पढ़ें : पीएम मोदी की जनसभा को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, साधा प्रदेश सरकार पर निशाना
सचिवालय के लिए बढ़ते भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने स्टैच्यू सर्किल पर बैरिकेडिंग के जरिए रोक लिया. यहां कुछ देर प्रदर्शन और नारेबाजी करने के दौरान भाजपा कार्यकर्ता बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की. इस पर पुलिस ने वाटर कैनन का उपयोग करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की. इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़ समेत कई नेताओं ने गिरफ्तारी दी.
आहूजा ने सीएम को लेकर दिया विवादित बयानः सभा को सम्बोधित करते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये महोब्बत की दुकान खोलने की बात करते है. 1947 में इन्होंने लोगों को मरवाने का काम किया. उधर, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि नवंबर में जब चुनाव आएंगे तो चुनाव के परिणाम के साथ ही सरकार का भी बारवां हो जाएगा. भाजपा मुख्यालय में जनसभा और महाघेराव कार्यक्रम के दौरान वसुंधरा गुट के सभी भाजपा नेता और विधायक मौजूद रहे.