जयपुर. प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए भाजपा ने शुक्रवार को एक विशाल पैदल मार्च निकाला. इस पैदल मार्च में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. कई विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ता इस पैदल मार्च में शामिल हुए. शहीद स्मारक पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के खिलाफ कार्यकर्ताओं से नारे भी लगवाए.
पैदल मार्च एमआई रोड स्थित शहीद स्मारक से शुरू हुआ. सैंकड़ों कार्यकर्ता पहले शहीद स्मारक पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नारेबाजी की और प्रधानमंत्री मोदी के जयकारे लगाए. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के पहुंचने के बाद उन्होंने पैदल मार्च का आगाज किया पैदल मार्च शहीद स्मारक से गवर्नमेंट प्रेस, चोमू सर्किल, राजमहल चौराहे होते हुए सिविल लाइंस फाटक पहुंचा और यहां यह पैदल मार्च सभा में तब्दील हो गया. इस पैदल मार्च में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई और सभी नागरिकता संशोधन कानून लागू करने की मांग कर रहे थे.
एक खुली जीप में बहुत सारे कार्यकर्ता शामिल थे और उन्होंने जीप के आगे भारत माता की तस्वीर लगा रखी थी और नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में यह कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए चल रहे थे. यह भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे लगाते हुए चल रहे थे. यह जीप सभी के आकर्षण का केंद्र बनी.
पढ़ें- जयपुर: बस्सी उपखंड के 53 पंचायतों की निकली लॉटरी
सतीश पूनिया को उठाया गोदी में
कुछ दूर पैदल चलने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को गोदी में उठा लिया और वे सतीश पूनिया को गोदी में उठाकर सिविल लाइन्स फाटक तक लेकर आए. सतीश पूनिया ने यह कानून लागू करने की नारे लिखी तख्तियां भी अपने हाथों में ली हुई थी.
भारतवंशियों को नागरिकता देने का है कानून
प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि भारतवंशियों को नागरिकता देने के लिए नागरिकता संशोधन कानून बनाया गया है राजस्थान सरकार को नागरिकता देने के लिए प्रक्रिया शुरू करनी होगी उन्होंने कहा कि यह कानून लागू नहीं कर के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दोगला चरित्र सामने आ रहा है. पहले भी हिंदू और सिखों को नागरिकता देने की बात करते थे. लेकिन, अब मुस्लिम वोटों की तुष्टिकरण को लेकर वे इस कानून का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चेतावनी देते हुए कहा कि यह तो फिल्म का ट्रेलर है पूरी फिल्म तो अभी बाकी है.
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी हुई मार्च में शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी इस पैदल मार्च में शामिल हुई और वे सिविल लाइंस फाटक तक पैदल मार्च करते हुए पहुंची हालांकि शहीद स्मारक पर राजे नहीं पहुंच पाई. लेकिन, बीच रास्ते में ही वे इस मार्च में शामिल हुई.
कई दिग्गज नेता हुए मार्च में शामिल
इस पैदल मार्च में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, संसद रामचरण बोहरा, विधायक राजेंद्र राठौड़, रामलाल शर्मा, अशोक लाहोटी, नरपत सिंह राजवी कालीचरण सर्राफ, वासुदेव देवनानी, भाजपा शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता आदि नेता इस पैदल मार्च में शामिल हुए.
कई जगह लगा जाम
भाजपा के पैदल मार्च से पूरे रास्ते में जाम की स्थिति बन गई आने और जाने वाले मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ता ही नजर आए. इस दौरान पुलिस ने कई जगह पर यातायात को रोक दिया जिससे कि जाम की स्थिति बनी. इसके कारण लोग परेशान नजर आए.