ETV Bharat / state

हाइवे से 52 लाख की साड़ियों से भरे ट्रक चोरी, ट्रक मालिक निकला सूत्रधार, 5 गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में 52 लाख की साड़ियों से भरे ट्रक की चोरी के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

5 Arrested in Truck Theft case
ट्रक चोरी मामले में 5 गिरफ्तार (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 17 hours ago

चित्तौड़गढ़: भूपालसागर स्थित होटल से 52 लाख की साड़ियों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में ट्रक मालिक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी गया 52 लाख का माल बरामद कर लिया गया है. आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक कंटेनर, दो मोटरसाइकिल एवं वैन भी जब्त कर ली गई है. ट्रक मालिक ने ही ट्रक चालक को धोखे में रख ट्रक सहित माल को चोरी किया था.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 30 नवम्बर को आजनखेडा निवासी कैलाश पुत्र डालचंद ढोली ने थाने पर रिपोर्ट दी. कैलाश पिछले डेढ़ महीन से देवीलाल पुत्र सीताराम रैगर का 12 चक्का ट्रक चला रहा है. 28 नवम्बर को आर. ट्रांसपोर्ट कम्पनी से ट्रक मालिक के लड़के नरेश रेगर ने 55 हजार रुपए भाड़े पर ट्रक को साड़ीयों से भरकर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर खाली करने के लिए रवाना किया. ट्रक फतहनगर होते हुए 29 नवम्बर को वेलकम हाॅटल पर खड़ा कर दिया गया.

पढ़ें: Gang Leader arrested: जयपुर से ट्रक चोरी कर मेवात में बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, टोल पर की फायरिंग

30 नवम्बर को सुबह 10 बजे वह उसके मालिक नरेश रैगर के साथ मोटरसाइकिल पर वेलकम हाॅटल आया, तो ट्रक नहीं मिला. ट्रक व माल अज्ञात चोर चुरा ले गए. पुलिस ने वाहन स्वामी देवीलाल रैगर एवं नरेश रैगर से पूछताछ की, तो उन्होंने वारदात स्वीकार कर ली. साथियों के रूप में मदन लाल जटीया, मनीष रैगर, गणेश जटीया, नरपतसिह का नाम बताया. सभी आरोपियों के घरों एवं संदिग्ध ठिकानों पर दबीश दी गई और अलग-अलग स्थानों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का 52 लाख का माल बरामद किया गया.

पढ़ें: अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार...एक ट्रक बरामद

आरोपियों ने माल सहित ट्रक चोरी कर सुनसान जगह ले गए. वहां पर ट्रक का माल कंटेनर में भरकर एक होटल की पार्किंग में छुपा दिया. ट्रक की नंबर प्लेट बदलकर उसे एमपी की तरफ ले गए. पुलिस ने चोरी के माल को बरामद कर लिया है. हालांकि ट्रक को बरामद नहीं किया जा सका है. वारदात में प्रयुक्त वाहन दो मोटरसाइकिल व एक वैन को जब्त किया गया.

चित्तौड़गढ़: भूपालसागर स्थित होटल से 52 लाख की साड़ियों से भरे ट्रक चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में ट्रक मालिक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी गया 52 लाख का माल बरामद कर लिया गया है. आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त एक कंटेनर, दो मोटरसाइकिल एवं वैन भी जब्त कर ली गई है. ट्रक मालिक ने ही ट्रक चालक को धोखे में रख ट्रक सहित माल को चोरी किया था.

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 30 नवम्बर को आजनखेडा निवासी कैलाश पुत्र डालचंद ढोली ने थाने पर रिपोर्ट दी. कैलाश पिछले डेढ़ महीन से देवीलाल पुत्र सीताराम रैगर का 12 चक्का ट्रक चला रहा है. 28 नवम्बर को आर. ट्रांसपोर्ट कम्पनी से ट्रक मालिक के लड़के नरेश रेगर ने 55 हजार रुपए भाड़े पर ट्रक को साड़ीयों से भरकर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर खाली करने के लिए रवाना किया. ट्रक फतहनगर होते हुए 29 नवम्बर को वेलकम हाॅटल पर खड़ा कर दिया गया.

पढ़ें: Gang Leader arrested: जयपुर से ट्रक चोरी कर मेवात में बेचने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, टोल पर की फायरिंग

30 नवम्बर को सुबह 10 बजे वह उसके मालिक नरेश रैगर के साथ मोटरसाइकिल पर वेलकम हाॅटल आया, तो ट्रक नहीं मिला. ट्रक व माल अज्ञात चोर चुरा ले गए. पुलिस ने वाहन स्वामी देवीलाल रैगर एवं नरेश रैगर से पूछताछ की, तो उन्होंने वारदात स्वीकार कर ली. साथियों के रूप में मदन लाल जटीया, मनीष रैगर, गणेश जटीया, नरपतसिह का नाम बताया. सभी आरोपियों के घरों एवं संदिग्ध ठिकानों पर दबीश दी गई और अलग-अलग स्थानों से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का 52 लाख का माल बरामद किया गया.

पढ़ें: अंतरराज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार...एक ट्रक बरामद

आरोपियों ने माल सहित ट्रक चोरी कर सुनसान जगह ले गए. वहां पर ट्रक का माल कंटेनर में भरकर एक होटल की पार्किंग में छुपा दिया. ट्रक की नंबर प्लेट बदलकर उसे एमपी की तरफ ले गए. पुलिस ने चोरी के माल को बरामद कर लिया है. हालांकि ट्रक को बरामद नहीं किया जा सका है. वारदात में प्रयुक्त वाहन दो मोटरसाइकिल व एक वैन को जब्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.