ETV Bharat / state

रणदीप सुरजेवाला और महेश जोशी सहित कई लोगों के खिलाफ भाजपा ने थाने में दिया परिवाद - etv bharat news in hindi

राजस्थान में जारी राजनीतिक संग्राम के बीच भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोपों को मानहानि करने वाला बताया है. मामले को लेकर भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मानहानि का दावा करते हुए पुलिस को परिवाद दिया है.

rajasthan political crisis, रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला और महेश जोशी के खिलाफ भाजपा ने दिया परिवाद
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 2:45 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 7:31 AM IST

जयपुर. राजस्थान में जारी राजनीतिक संग्राम के बीच भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महेश जोशी और सीएम के ओएसडी लोकेश सहित अन्य के नाम पुलिस में शिकायत की गई है. भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज बीजेपी नेताओं की छवि खराब करने और गलत बयान देने का आरोप लगाते हुए मानहानि का दावा किया है.

rajasthan political crisis, रणदीप सुरजेवाला
परिवाद की कॉपी

लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोपों को मानहानि करने वाला बताया है. इससे पहले भाजपा मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि सुरजेवाला प्रेस वार्ता में इस तरह बात रख रहे थे, जैसे कोई डीजी बोल रहा हो. जिस तरह से मुख्यमंत्री निवास से किसी व्यक्ति ने बिना किसी ठोस आधार के प्रेस नोट और ऑडियो जारी किया और जिस तरह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता की, वह भाजपा ओर केन्द्रीय मंत्री की मानहानि है.

उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह के द्वारा खुद इस बारे में स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन्हें ऑडियो टेप को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से जारी किये गए, उनसे उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. इसके साथ ही पूनिया ने आगे कहा कि जिस संजय जैन का नाम लिया जा रहा है, वह कांग्रेस पार्टी का लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष रह चुका है. संजय जैन को भी इसी तरीके से बीजेपी के नेताओं को बदनाम करने के लिए लगाया गया है.

पूछताछ के लिए मानेसर पहुंची एसओजी टीम खाली हाथ लौटी-

राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए मानेसर गई एसओजी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा है. करीब15 मिनट तक SOG ने होटल के रिसेप्शन पर ही छानबीन की. विधायक भंवरलाल के नाम का होटल में रजिस्टर एसओजी को नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने SOG के मानेसर जाने पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस विधायकों को आतंकित करना चाहते हैं गहलोत

बता दें कि राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की तरफ से SOG में 2 FIR दर्ज करवाई गई है. जिसके बाद वायरल ऑडियो क्लीप की सत्यता की जांच करने के लिए एसओजी की एक टीम जयपुर से मानेसर पहुंची, लेकिन हरियाणा पुलिस ने एसओजी को मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत रिसोर्ट के बाहर ही रोक दिया. एक घंटे बाद एसओजी की टीम को अंदर जाने की अनुमति मिली, जहां टीम ने करीब आधे घंटे विधायकों से पूछताछ की.

जयपुर. राजस्थान में जारी राजनीतिक संग्राम के बीच भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महेश जोशी और सीएम के ओएसडी लोकेश सहित अन्य के नाम पुलिस में शिकायत की गई है. भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज बीजेपी नेताओं की छवि खराब करने और गलत बयान देने का आरोप लगाते हुए मानहानि का दावा किया है.

rajasthan political crisis, रणदीप सुरजेवाला
परिवाद की कॉपी

लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगाए गए आरोपों को मानहानि करने वाला बताया है. इससे पहले भाजपा मुख्यालय पर प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि सुरजेवाला प्रेस वार्ता में इस तरह बात रख रहे थे, जैसे कोई डीजी बोल रहा हो. जिस तरह से मुख्यमंत्री निवास से किसी व्यक्ति ने बिना किसी ठोस आधार के प्रेस नोट और ऑडियो जारी किया और जिस तरह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता की, वह भाजपा ओर केन्द्रीय मंत्री की मानहानि है.

उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह के द्वारा खुद इस बारे में स्पष्ट कर दिया गया है कि जिन्हें ऑडियो टेप को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से जारी किये गए, उनसे उनका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है. इसके साथ ही पूनिया ने आगे कहा कि जिस संजय जैन का नाम लिया जा रहा है, वह कांग्रेस पार्टी का लूणकरणसर ब्लॉक अध्यक्ष रह चुका है. संजय जैन को भी इसी तरीके से बीजेपी के नेताओं को बदनाम करने के लिए लगाया गया है.

पूछताछ के लिए मानेसर पहुंची एसओजी टीम खाली हाथ लौटी-

राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप की जांच करने के लिए मानेसर गई एसओजी की टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा है. करीब15 मिनट तक SOG ने होटल के रिसेप्शन पर ही छानबीन की. विधायक भंवरलाल के नाम का होटल में रजिस्टर एसओजी को नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ ने SOG के मानेसर जाने पर उठाए सवाल, कहा- कांग्रेस विधायकों को आतंकित करना चाहते हैं गहलोत

बता दें कि राजस्थान में विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में वायरल हुए ऑडियो क्लिप के बाद सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी की तरफ से SOG में 2 FIR दर्ज करवाई गई है. जिसके बाद वायरल ऑडियो क्लीप की सत्यता की जांच करने के लिए एसओजी की एक टीम जयपुर से मानेसर पहुंची, लेकिन हरियाणा पुलिस ने एसओजी को मानेसर के आईटीसी ग्रैंड भारत रिसोर्ट के बाहर ही रोक दिया. एक घंटे बाद एसओजी की टीम को अंदर जाने की अनुमति मिली, जहां टीम ने करीब आधे घंटे विधायकों से पूछताछ की.

Last Updated : Jul 18, 2020, 7:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.