जयपुर. जन आक्रोश यात्रा के बाद अब बीजेपी प्रदेश की गहलोत सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है. बीजेपी आगामी दिनों में किसान कर्जमाफी, महिला सुरक्षा, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर सदन से सड़क तक अभियान (BJP discussed strategy to target Gehlot Government) चलाएगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की साथ ही मिशन 2023 के आगामी कार्यक्रमों की योजना पर विस्तृत चर्चा कर आगामी रणनीति बनाई.
सदन से सड़क तक घेरने की तैयारी: बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश जनाक्रोश यात्रा और जन आक्रोश सभाओं की सफलता के साथ कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. बैठक में मिशन 2023 के तहत आगामी दिनों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ किसान कर्जमाफी, महिला सुरक्षा, पेपर लीक, गैंगस्टर और माफियाओं का बढ़ता आतंक सहित प्रदेश के जनहित के मुद्दों को लेकर विधानसभा सत्र में राज्य सरकार को सदन और सदन के बाहर घेरने की तैयारियां की रणनीति पर मंथन किया गया. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूनिया और चंद्रशेखर ने प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेकर संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा की.
128 विधानसभा क्षेत्रों में जन आक्रोश सभा: प्रदेश की गहलोत सरकार के 4 साल पूर्ण होने पर बीजेपी की ओर से चल रही जन आक्रोश यात्रा के जन आक्रोश सभा 128 विधानसभा क्षेत्रों में पूरी हो चुकी है. जन आक्रोश सभाएं 16 दिसंबर से शुरू हुई थीं जो 10 जनवरी तक सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों में होंगी. इससे पहले प्रथम चरण में प्रदेश में 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक चली जनाक्रोश यात्राओं में 62111 चौपाल और नुक्कड़ सभाएं हुईं.
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग सवा दो करोड़ लोगों से संपर्क हुआ. 92 लाख 8 हजार से अधिक आरोप पत्र वितरित किए गए. 14 लाख 51 हजार जन समस्याएं एकत्रित हुईं. पूरे प्रदेश में कुल रथयात्रा 1 लाख 15 हजार किलोमीटर चली. वहीं कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ मिस्ड कॉल और जनसंपर्क अभियान जारी रहेगा. बैठक में प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर, सुशील कटारा, भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी, हेमराज मीणा, मुकेश दाधीच, माधोराम चौधरी इत्यादि उपस्थित रहे.