जयपुर. लोकसभा चुनाव में राजस्थान में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. जिसके बाद शनिवार को प्रदेश के सभी विस्तारकों को बीजेपी कार्यालय बुलाया गया और उनका अभिनंदन किया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा कि भाजपा की इस जीत में विस्तारकों का अहम योगदान रहा है.
प्रदेश भाजपा के 165 विस्तारक पूरे प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी को मजबूत बनाने और विस्तार का काम किया है. वहीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बाद भी लोकसभा में भाजपा का परचम लहराया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने भाजपा की इस जीत को लेकर विस्तारकों का अभिनंदन किया. वहीं इस दौरान आगामी कार्य योजना को लेकर भी चर्चा की गई.