ETV Bharat / state

बीसलपुर बांध लबालब, 315 आरएल मीटर के पार पहुंचा पानी - जयपुर खबर

बीसलपुर बांध में पानी लबालब भर चुका है. पानी की आवक जारी रही तो बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं.

jaipur news, bisalpur dam news, जयपुर खबर
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 3:54 PM IST

Updated : Aug 18, 2019, 4:20 PM IST

जयपुर. अजमेर, जयपुर, टोंक और दौसा जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध इस मानसून में अच्छी बारिश के चलते अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच गया है. इतने पानी से आगामी दो साल तक चारों जिलों के लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है.

बीसलपुर बांध में पानी 315 315 आरएल मीटर के पार

अतिरिक्त मुख्य चीफ इंजीनियर देवराज सोलंकी ने बताया कि रविवार सुबह 10:00 बजे तक बीसलपुर बांध में 315.02 आरएल मीटर पानी आ चुका है. त्रिवेणी का गेज भी 3 मीटर रह गया है. बांध की कुल भराव क्षमता 38 . 5 टीएमसी है. फिलहाल पानी की आवक की बात की जाए तो 2 घंटे में 4 से 5 सेंटीमीटर पानी बांध में आ रहा है. इस हिसाब से बांध सोमवार तक ही पूरा भर पाएगा.

यह भी पढ़ें- जयपुर में NEET काउंसलिंग बोर्ड की बैठक...काउंसलिंग बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- छात्रों का रखा जाएगा पूरा ध्यान

बीसलपुर बांध के अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच जाने के कारण मानसून को ध्यान में रखते हुए बांध के गेट खोले जाने का निर्णय कभी भी किया जा सकता है. इसी के मद्देनजर एसडीएम कार्यालय देवली ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर ही रहेंगे. बिना स्वीकृति के अग्रिम आदेशों तक के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. साथ ही डूब क्षेत्र के आवासीय परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का भी काम सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की जनधन की हानि न हो.

जयपुर. अजमेर, जयपुर, टोंक और दौसा जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध इस मानसून में अच्छी बारिश के चलते अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच गया है. इतने पानी से आगामी दो साल तक चारों जिलों के लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है.

बीसलपुर बांध में पानी 315 315 आरएल मीटर के पार

अतिरिक्त मुख्य चीफ इंजीनियर देवराज सोलंकी ने बताया कि रविवार सुबह 10:00 बजे तक बीसलपुर बांध में 315.02 आरएल मीटर पानी आ चुका है. त्रिवेणी का गेज भी 3 मीटर रह गया है. बांध की कुल भराव क्षमता 38 . 5 टीएमसी है. फिलहाल पानी की आवक की बात की जाए तो 2 घंटे में 4 से 5 सेंटीमीटर पानी बांध में आ रहा है. इस हिसाब से बांध सोमवार तक ही पूरा भर पाएगा.

यह भी पढ़ें- जयपुर में NEET काउंसलिंग बोर्ड की बैठक...काउंसलिंग बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- छात्रों का रखा जाएगा पूरा ध्यान

बीसलपुर बांध के अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच जाने के कारण मानसून को ध्यान में रखते हुए बांध के गेट खोले जाने का निर्णय कभी भी किया जा सकता है. इसी के मद्देनजर एसडीएम कार्यालय देवली ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर ही रहेंगे. बिना स्वीकृति के अग्रिम आदेशों तक के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. साथ ही डूब क्षेत्र के आवासीय परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का भी काम सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की जनधन की हानि न हो.

Intro:बीसलपुर बांध लबालब, 315 आरएल मीटर के पार पहुंचा पानी
जयपुर। जयपुर, अजमेर, टोंक और दोसा जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध लबालब हो चुका है। इस मानसून में तेज बारिश से बीसलपुर बांध में आये पानी ने रविवार को 315 आरएल मीटर का आंकड़ा छू लिया। रविवार सुबह 10:00 बजे बीसलपुर बांध में आया पानी 315 आरएल मीटर को पार कर गया। आपको बता दें कि बीसलपुर बांध की भराव क्षमता 315 .50 आरएल मीटर तक है और संभावना जताई जा रही है कि रविवार को ही बीसलपुर बांध में पानी अपनी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर तक पहुंच जाएगा। यह भी उम्मीद की जा रही है कि बीसलपुर बांध के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।Body:बांध में 315. 02 आरएल मीटर पहुँचा पानी-
अतिरिक्त मुख्य चीफ इंजीनियर देवराज सोलंकी ने बताया कि रविवार सुबह 10:00 बजे तक बीसलपुर बांध में 315.02 आरएल मीटर पानी आ चुका है और त्रिवेणी का गेज भी 3 मीटर रह गया है। बांध की कुल भराव क्षमता 38 . 5 टीएमसी है। फिलहाल पानी की आवक की बात की जाए तो 2 घंटे में 4 से 5 सेंटीमीटर पानी बांध में आ रहा है और इस हिसाब से बांध सोमवार तक ही पूरा भर पाएगा।

16 अगस्त को आया था 2 आरएल मीटर पानी-
16 अगस्त का दिन बीसलपुर बांध के लिए खास रहा था। इस दिन बांध में 1. 90 मीटर पानी आया था। 16 अगस्त को त्रिवेणी का गेज 7 मीटर के पास पहुंच गया था इसलिए बीसलपुर बांध में पानी की आवक ज्यादा हुई थी।

चार बार हो चुका है ओवर फ्लो-
बीसलपुर बांध अब तक चार बार ओवर फ्लो हो चुका है। इससे पहले 2016 में बीसलपुर बांध ओवर फ्लो हुआ था। उसके छह गेट खोलने पड़े थे कई दिनों तक बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी की गई थी। अभी भी उम्मीद जताई जा रही है कि बीसलपुर में अपनी कुल भराव क्षमता 315. 50 आरएल मीटर तक पहुँचेगा और उसके गेट खोले जा सकते हैं। 2016 में त्रिवेणी का गेज 10 मीटर तक पहुंच गया था। 2016 से पहले 2004, 2006, 2014 में भी बीसलपुर बांध ओवरफ्लो हुआ था और उसके गेट खोलने पड़े थे।

बिना अनुमति मुख्यालय न छोड़ने के निर्देश-
बीसलपुर बांध के अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच जाने के कारण मानसून को ध्यान में रखते हुए बांध के गेट खोले जाने का निर्णय कभी भी किया जा सकता है। इसी के मद्देनजर एसडीएम कार्यालय देवली ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर ही रहेंगे। बिना स्वीकृति के अग्रिम आदेशों तक के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। साथ ही डूब क्षेत्र के आवासीय परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का भी काम सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की जनधन की हानि न हो।Conclusion:पानी की आवक को देख कर ही लेंगे गेट खोलने का निर्णय-
बीसलपुर बांध हालांकि अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच गया है लेकिन गेट खोलने का निर्णय बांध में आने वाले पानी की आवक को देखते हुए लिया जाएगा। रविवार को 10:00 बजे त्रिवेणी गेज 3 मीटर पर ही रह गया यानी बांध में आने वाले पानी की आवक कम हो रही है उसका केचमेंट एरिया भी बढ़ गया है। इसलिए विभाग ने निर्णय लिया है कि आगे से पानी की आवक को देखकर ही गेट खोलने का निर्णय किया जाएगा। भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और राजसमंद में अच्छी वर्षा के कारण ही बीसलपुर बांध इस बार अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंचा है।

चारों जिलों के लिए 2 साल के लिए पर्याप्त है पानी-
जयपुर, अजमेर, टोंक और दौसा जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध इस मानसून में अच्छी बारिश के चलते अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच गया है और यह पानी आगामी 2 साल तक चारों जिलों के लोगों कीप्यास बुझा सकता है। बांध में पानी आने के बाद जलदाय विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि बीती गर्मियों में जयपुर सहित अन्य जिलों में पानी की किल्लत देखने को मिली थी और इसके चलते लोगों ने प्रदर्शन और रास्ते तक जाम कर दिया थे। अधिकारियों को भी लोगों ने खरी खोटी सुनाई थी।
Last Updated : Aug 18, 2019, 4:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.