जयपुर. अजमेर, जयपुर, टोंक और दौसा जिलों की लाइफलाइन बीसलपुर बांध इस मानसून में अच्छी बारिश के चलते अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच गया है. इतने पानी से आगामी दो साल तक चारों जिलों के लोगों की प्यास बुझाई जा सकती है.
अतिरिक्त मुख्य चीफ इंजीनियर देवराज सोलंकी ने बताया कि रविवार सुबह 10:00 बजे तक बीसलपुर बांध में 315.02 आरएल मीटर पानी आ चुका है. त्रिवेणी का गेज भी 3 मीटर रह गया है. बांध की कुल भराव क्षमता 38 . 5 टीएमसी है. फिलहाल पानी की आवक की बात की जाए तो 2 घंटे में 4 से 5 सेंटीमीटर पानी बांध में आ रहा है. इस हिसाब से बांध सोमवार तक ही पूरा भर पाएगा.
यह भी पढ़ें- जयपुर में NEET काउंसलिंग बोर्ड की बैठक...काउंसलिंग बोर्ड के चेयरमैन ने कहा- छात्रों का रखा जाएगा पूरा ध्यान
बीसलपुर बांध के अपनी भराव क्षमता के करीब पहुंच जाने के कारण मानसून को ध्यान में रखते हुए बांध के गेट खोले जाने का निर्णय कभी भी किया जा सकता है. इसी के मद्देनजर एसडीएम कार्यालय देवली ने अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व अधीनस्थ कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय पर ही रहेंगे. बिना स्वीकृति के अग्रिम आदेशों तक के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे. साथ ही डूब क्षेत्र के आवासीय परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का भी काम सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की जनधन की हानि न हो.