ETV Bharat / state

जयपुर: ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत मांझे से घायल हुए पक्षियों का उपचार किया गया

सामाजिक युवा संगठन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर ऑपरेशन फ्री स्काई चलाया गया. जिसके तहत संगठन के लोगों ने मांझे से घायल पक्षियों की जान बचाने और उपचार के लिए सहायता केंद्र स्थापित कर घायल पक्षियों का इलाज किया.

पक्षियों का इलाज, Treatment of birds
पक्षियों का इलाज
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 3:05 PM IST

बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी कस्बे में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों के लिए सहायता केंद्र स्थापित कर उनका उपचार किया गया. सामाजिक युवा संगठन की ओर से ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत मांझे से घायल पक्षियों की जान बचाने और उपचार के लिए बस्सी के बालिका विद्यालय गौर बाजार में पक्षी सहायता केंद्र स्थापित किया गया.

ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत घायल पक्षियों का इलाज

यहां पर घायल पक्षियों का इलाज किया गया. साथ ही संस्थान की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर घायल पक्षियों का रेस्क्यू किया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया.

पढ़ें- जयपुर की पतंगबाजी में पौराणिक और आधुनिक स्वरूप का मिश्रण, मकर सक्रांति गंगा-जमुनी तहजीब का भी प्रतीक

इस दौरान संस्थान के कार्यकर्ता और वेटरनरी कंपाउंडर दिनेश सैनी, प्रिंस तिवारी, राजू सैनी, मेल नर्स योगेश शर्मा, सीताराम सैनी सहित अन्य ने सेवा कार्य कर पक्षियों की रक्षा की. साथ ही आमजन से सुबह और शाम को पतंग नहीं उड़ाने के साथ चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की अपील की.

बस्सी (जयपुर). राजधानी के बस्सी कस्बे में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों के लिए सहायता केंद्र स्थापित कर उनका उपचार किया गया. सामाजिक युवा संगठन की ओर से ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत मांझे से घायल पक्षियों की जान बचाने और उपचार के लिए बस्सी के बालिका विद्यालय गौर बाजार में पक्षी सहायता केंद्र स्थापित किया गया.

ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत घायल पक्षियों का इलाज

यहां पर घायल पक्षियों का इलाज किया गया. साथ ही संस्थान की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी कर घायल पक्षियों का रेस्क्यू किया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया.

पढ़ें- जयपुर की पतंगबाजी में पौराणिक और आधुनिक स्वरूप का मिश्रण, मकर सक्रांति गंगा-जमुनी तहजीब का भी प्रतीक

इस दौरान संस्थान के कार्यकर्ता और वेटरनरी कंपाउंडर दिनेश सैनी, प्रिंस तिवारी, राजू सैनी, मेल नर्स योगेश शर्मा, सीताराम सैनी सहित अन्य ने सेवा कार्य कर पक्षियों की रक्षा की. साथ ही आमजन से सुबह और शाम को पतंग नहीं उड़ाने के साथ चाइनीज मांझे का उपयोग नहीं करने की अपील की.

Intro:मकर संक्रांति पर घायल पक्षियों का किया उपचार

घायल पक्षियों के उपचार के लिए बनाया केन्द्र

दर्जनभर से ज्यादा घायल पक्षियों का किया इलाज

बस्सी कस्बे के बालिका विद्यालय के पास लगाया गया शिविरBody:

बस्सी ( जयपुर ) राजधानी जयपुर के बस्सी कस्बे में घायल पक्षियों का उपचार सहायता केन्द्र स्थापित कर बेजुबान पक्षियों का उपचार किया गया । सामाजिक युवा संगठन संस्थान की और से मकर संक्रांति पर ऑपरेशन फ्री स्काई के तहत मांझे से घायल पक्षियों की जान बचाने और उपचार के लिए बस्सी के बालिका विद्यालय गौर बाजार में पक्षी सहायता केन्द्र स्थापित किया गया । जहाँ घायल पक्षियों का इलाज किया गया । संस्थान की और से हेल्पलाईन नम्बर जारी कर घायल पक्षियों का रेस्क्यू किया गया और प्राथमिक उपचार किया जा रहा हैं । संस्थान के कार्यकर्ता वैटनरी कम्पाउंडर दिनेश सैनी , प्रिंस तिवारी , राजू सैनी , मेल नर्स योगेश शर्मा , सीताराम सैनी आदि ने सेवा कार्य कर पक्षियों की रक्षा की । साथ ही आमजन से सुबह और शाम को पतंग न उड़ाने और चाइनीज मांझे का उपयोग नही करने की अपील की ।

बाइट :- कम्पाउंडर दिनेश सैनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.