जयपुर. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के बच्चों को अब मिल्क पाउडर से बना दूध हर वर्किंग डे पर मिलेगा. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से 864 करोड़ का बजट भी जारी किया गया है. इस योजना से प्रदेश के 69 लाख छात्रों को दूध वितरित किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीते साल 29 नवंबर को बाल गोपाल योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत छात्रों को 2 दिन पाउडर वाला दूध उपलब्ध कराया जाना शुरू किया गया.
हालांकि, योजना की शुरुआत करते वक्त ही सीएम अशोक गहलोत ने स्कूली छात्रों के लिए रविवार छोड़कर हर दिन दूध उपलब्ध करने की ओर इशारा किया था. जिसे अब धरातल पर उतारा जाएगा. शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया कि एक जुलाई 2023 से जो नया सत्र शुरू होने जा रहा है. नए सत्र से बाल गोपाल योजना के तहत सप्ताह में सोमवार से शनिवार 6 दिन छात्रों को दूध उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थी इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके. विद्यार्थियों का स्वास्थ्य अच्छा रहे. उन्हें संतुलित आहार मिलता रहे. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. इसलिए संतुलित आहार और दूध की खुराक लेने से छात्रों का मस्तिष्क अच्छा चलेगा, अच्छी पढ़ाई करेंगे और आगे बढ़ेंगे.
इसे भी पढ़ें - 8वीं तक के बच्चों को मिलेगा दूध और यूनिफॉर्म, सीएम गहलोत ने किया योजना का शुभारंभ
आपको बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा एक से आठवीं तक के 69 लाख छात्रों को मिड डे मील के साथ मिल्क पाउडर से बना दूध उपलब्ध कराया जा रहा है. योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को 15 ग्राम पाउडर दूध से 150 मिलीमीटर दूध और कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 20 ग्राम पाउडर दूध से 200 मिलीमीटर दूध स्कूलों की ओर से पीने के लिए उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन अब इस दायरे को बढ़ाया जा रहा है. जिसे स्कूलों में छात्रों के पोषण स्तर को सुधारने और नामांकन बढ़ाने के नजरिए से देखा जा रहा है.