ETV Bharat / state

जयपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रैली के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश - नूतन विद्या मंदिर स्कूल

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शाहपुरा शहर में पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. इस दौरान पोस्टर, कविता आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर पुलिस और परिवहन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.

Jaipur news, जयपुर की खबर
रैली के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 6:40 PM IST

जयपुर. राजधानी के शाहपुरा में पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया. इस दौरान नूतन विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली. यह जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई. इस रैली को पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान स्टूडेंट्स अपने हाथों में यातायात नियमों की जानकारी से संबंधित पोस्टर और बैनर लेकर चल रहे थे.

रैली के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

जयपुर ग्रामीण यातायात प्रभारी महेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि बाल-वाहिनी चलाते समय ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और आपकी थोड़ी सी लापरवाही का प्रभाव विद्यालय प्रबन्धन, अभिभावक और उन बच्चों के परिवार पर पड़ता है. परिवहन निरीक्षक रविदत्त शर्मा ने कविता के माध्यम से यातायात नियमों का संदेश दिया.

पढ़ें- जयपुरः यूथ फेस्ट 'मृदंग' का आगाज

परिवहन निरीक्षक भारतेन्दु पचौरी ने कहा कि भारत में जिस गति से सड़क दुर्घटना और इसमें मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, वह चिन्ता का विषय है. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं सेवक के रूप में जन जागृति के माध्यम से अपने क्षेत्र में यातयात नियमों का प्रचार-प्रसार करें.

कांग्रेसी नेता बंशीधर सैनी ने कहा कि एक सड़क हादसे का असर पूरे परिवार पर पड़ता है. इसलिए हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करें. प्रधानाचार्य अनिता टेलर ने सीट बेल्ट और हेलमेट के बगैर वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन ना देने सहित कई जानकारियां दी.

पढ़ें- नई कृषि कनेक्शन नीति का मसौदा तैयार, अब सरकार को लेना है फैसला

निदेशक विश्वनाथ वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से विद्यालय स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों में यातायात नियमों की जागृति का यह श्रेष्ठ प्रयास है. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से रोड़ सेफ्टी थीम पर चित्रकला-पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के प्रत्येक बिन्दु को चित्रकला और पोस्टर के माध्यम से उकेर कर अतिथियों का मन मोह लिया.

जयपुर. राजधानी के शाहपुरा में पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया. इस दौरान नूतन विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली. यह जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकाली गई. इस रैली को पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान स्टूडेंट्स अपने हाथों में यातायात नियमों की जानकारी से संबंधित पोस्टर और बैनर लेकर चल रहे थे.

रैली के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

जयपुर ग्रामीण यातायात प्रभारी महेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि बाल-वाहिनी चलाते समय ट्रैफिक नियमों की अवहेलना और आपकी थोड़ी सी लापरवाही का प्रभाव विद्यालय प्रबन्धन, अभिभावक और उन बच्चों के परिवार पर पड़ता है. परिवहन निरीक्षक रविदत्त शर्मा ने कविता के माध्यम से यातायात नियमों का संदेश दिया.

पढ़ें- जयपुरः यूथ फेस्ट 'मृदंग' का आगाज

परिवहन निरीक्षक भारतेन्दु पचौरी ने कहा कि भारत में जिस गति से सड़क दुर्घटना और इसमें मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, वह चिन्ता का विषय है. उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वयं सेवक के रूप में जन जागृति के माध्यम से अपने क्षेत्र में यातयात नियमों का प्रचार-प्रसार करें.

कांग्रेसी नेता बंशीधर सैनी ने कहा कि एक सड़क हादसे का असर पूरे परिवार पर पड़ता है. इसलिए हम सभी को यातायात के नियमों का पालन करें. प्रधानाचार्य अनिता टेलर ने सीट बेल्ट और हेलमेट के बगैर वाहन ना चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन ना देने सहित कई जानकारियां दी.

पढ़ें- नई कृषि कनेक्शन नीति का मसौदा तैयार, अब सरकार को लेना है फैसला

निदेशक विश्वनाथ वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से विद्यालय स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों में यातायात नियमों की जागृति का यह श्रेष्ठ प्रयास है. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं की ओर से रोड़ सेफ्टी थीम पर चित्रकला-पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद और निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के प्रत्येक बिन्दु को चित्रकला और पोस्टर के माध्यम से उकेर कर अतिथियों का मन मोह लिया.

Intro:सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शाहपुरा शहर में पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। इस दौरान पोस्टर, कविता आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस और परिवहन विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।Body:सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने व लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस औऱ परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया। इस दौरान नूतन विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। जागरूकता रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। रैली को पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान स्टूडेंट्स अपने हाथों में यातायात नियमों की जानकारी से संबंधित पोस्टर व बैनर लेकर चल रहे थे। जयपुर ग्रामीण यातायात प्रभारी महेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि बाल-वाहिनी चलाते समय ट्रेफिक नियमों की अवहेलना तथा आपकी थोड़ी सी लापरवाही का प्रभाव विद्यालय प्रबन्धन,अभिभावक, परिवार,समाज व राष्ट्र पर पड़ता है।
परिवहन निरीक्षक भारतेन्दु पचौरी ने कहा कि भारत में जिस गति से सड़क दुर्घटना और इसमें मरने वालों की संख्या बढ़ रही है, वह चिन्ता का विषय है। उन्होंने विद्यार्थियों से आहृान किया कि वे स्वयं सेवक के रूप में जन जागृति के माध्यम से अपने क्षेत्र में यातयात नियमों का प्रचार-प्रसार करें। परिवहन निरीक्षक रविदत्त शर्मा ने कविता के माध्यम से यातायात नियमों का संदेश दिया।
कांग्रेसी नेता बंशीधर सैनी ने कहा कि एक सड़क हादसे का असर पूरे परिवार पर पड़ता है। अतः यातायात नियमों का पालन करें। प्रधानाचार्य अनिता टेलर ने बिना सीट बेल्ट एवं हेलमेट के वाहन ना चालाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करने, शराब पीकर वाहन ना चलाने, 18वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन ना देने सहित कई जानकारियां दी। निदेशक विश्वनाथ वर्मा ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा विद्यालय स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यार्थियों में यातायात नियमों की जागृति का यह श्रेष्ठ प्रयास है। इस दौरान
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रोड़ सेफ्टी थीम पर चित्रकला-पोस्टर, भाषण, वाद-विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा के प्रत्येक बिन्दु को चित्रकला एवं पोस्टर के माध्यम से उकेर कर अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य चन्द्रशेखर सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान बड़ी संख्या छात्र छात्राएं स्टाफ मौजूद रहे।
बाईट-
1-भारतेंदु पचौरी, परिवहन निरीक्षकConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.