जयपुर. धनतेरस के साथ ही दीपोत्सव महापर्व का शुभारंभ आज शुक्रवार से हो चुका है. धनतेरस के मौके पर घरों से लेकर बाजारों तक चहल-पहल नजर आ रही है. ऐसे में हर कोई अपने घर में कुछ न कुछ कीमती सामान जरूर लाना चाहता है. इसके लिए आपको किस समय में क्या खरीदारी करना शुभ रहेगा. इसके लिए हर व्यक्ति शुभ संयोग में कीमती सामान घर लेकर ले जाना चाहता है.
पंडित दामोदर शर्मा के अनुसार धनत्रयोदशी पर्व आकाश मंडल के बाहरवें नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी में मनाया जा रहा है. लिहाजा, इस साल धनतेरस के पर्व नाम, मान, उग्रता, यश और आवेश लेकर आया है. इस नक्षत्र में लक्ष्मी और कुबेर का पूजन जहां आर्थिक स्थिति के लिए विलक्षण परिणाम प्रदायक होगा. वहीं ये पल आत्मिक उन्नति का भी साक्षी बनेगा. ऐसे में पंचांग की गणना के अनुसार इस वर्ष धनत्रयोदशी का आरंभ चौघड़िया के अनुसार लाभ चौघड़िया में सुबह 7.56 बजे से 10.46 बजे तक रहेगा. वहीं शुभ चौघड़िया दोपहर में 12.12 बजे से 1.37 बजे तक होगा. साथ ही चर चौघड़िया शाम को 4.27 बजे से 5.46 बजे तक भी खरीदारी का शुभ मुहूर्त रहेगा.
पढे़ं- जयपुर: इस बार मनाएंगे ग्रीन दिवाली, ग्रीन लेबल पटाखों की बड़ी डिमांड
ऐसे में इस वर्ष मनाया जा रहा धनतेरस और भी शुभ संयोग लेकर आया है. इस वर्ष धनतेरस पर ब्रह्मा और एन्द्र योग का संयोग बना है. यह संयोग स्मृति कारक हैं. इस योग के साथ इस साल सर्वार्थसिद्धि योग भी बना है. जो धनतेरस के शुभ मुहूर्त के लिए सोने पर सुहागा हैं. जिसमें अलग-अलग चौघड़िया के अनुसार खरीदारी करना काफी शुभ माना गया है. जिसमें सबसे पहले लाभ चौघड़िया में सोना, चांदी, बर्तन और स्थाई संपत्ति खरीदना काफी फायदेमंद होता है तो वहीं चर चौघड़िया वाहन और चल संपत्ति के लिए शुभ रहेगा.
पढ़ें- दिवाली के त्यौहार पर यात्रियों को सौगात, 11 ट्रेनों में बढ़ाए साधारण श्रेणी के 3 डिब्बे
वहीं वृष लग्न में सोना-चांदी और अन्य धातु खरीदना शुभ संयोग है. बाइक या कार शुभ चौघड़िया, कुंभ लग्न, चर-चौघड़िया या वृषभ-लग्न में क्रय की जा सकती है. मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान शुभ चौघड़िया, उद्वेग चौघड़िया और कुंभ लग्न में घर लाना शुभ है. इसके साथ ही शुक्रवार के स्वामिनी देवी लक्ष्मी है. ऐसे में धनतेरस के अवसर पर देवी लक्ष्मी और गणेश के चांदी की प्रतिमा, चांदी के बर्तन खरीदना शुभ फलदायी होगा. धनतेरस के दिन प्रदोष काल में कपूर जलाकर देवी लक्ष्मी की आरती पूजन करना स्मृति सुखदायक रहेगा.